-
एशियाई पैरा खेल : भाला फेंका में अंतिल को मिला स्वर्ण
हांगझोउ । भारत के सुमित अंतिल ने हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। अंतिल ने भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में ये पदक जीता। सुमित ने 73.29 मीटर भाला फैंककर ये स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने इस दौरान 70 .83 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को भी बेहतर बनाया। सुमित ने इससे पहले टोक्यों पैरालंपिक की पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में भी 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक हासिल किया था।
इस भारतीय खिलाड़ी ने पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पुष्पेंद्र सिंह ने इसी स्पर्धा में 60.06 मीटर भाला फेंककर कांस्य पदक अपने नाम किया। रजत पदक श्रीलंका के समिता अराचचिगे कोडिथुवाकु ने 64.09 मीटर भाला फेंककर हासिल किया। भारत ने अब तक हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में 10 स्वर्ण सहित 36 पदक जीते हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!