- रावण का रूप लेकर सड़कों पर घूमती दिखी राखी सांवत

रावण का रूप लेकर सड़कों पर घूमती दिखी राखी सांवत

मुंबई । ड्रामा क्वीन राखी सावत ने दशहरे के दिन लोगों को अपना नया रूप दिखाया है। राखी ने किसी और का नहीं बल्कि रावण का रूप लेकर सड़कों पर घूमती नजर आई है। 10 सिरों के साथ राखी सावंत ने हाथ में गदा और धनुष भी पकड़ रखा है। राखी का यह लुक देखकर लोग दंग रह गए हैं। 
ये भी जानिए...........
Dusshera 2023: सड़क पर रावण बनकर घूमती नजर आईं राखी सावंत, तीर-धनुष लेकर  किया ये काम | dusshera 2023 rakhi sawant roaming on streets as ravana did  this work with bow and
पेपराजी राखी के इस लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए और उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए खड़े हो गए जहां राखी सावंत है एक के बाद एक उन्हें अलग-अलग पोज दिए नजर आईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोगों ने राखी सावंत के साथ मजाक भी किया। उन्होंने आपस में यह बात करते सुना गया कि तेल लेकर इस (रावण) को जला भी दिया जाए। हालांकि इस बात पर राखी सावंत कुछ रिएक्ट नहीं किया और ड्रामा करती हुई नजर आईं। 
rakhi sawant seen on road in ravan outfit, video gone viral : सड़कों पर रावण  बनकर निकलीं राखी सावंत, देखें वीडियो

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag