- हमेशा अपने को बेहतर बनाने का प्रयास करता हूं : विराट

हमेशा अपने को बेहतर बनाने का प्रयास करता हूं : विराट

चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के अनुसार उनका लक्ष्य हमेशा बेहतर होना रहा है पर वह इसके पीछे भागते नहीं। कोहली ने अभी तक विश्वकप में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाये हैं। उन्होंने पांच मैच में 118.00 की औसत से 354 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने कहा, ‘मैंने हमेशा प्रयास किया है कि मैं हर दिन, हर अभ्यास सत्र, हर साल और हर सत्र में अपने को कैसे बेहतर बना सकता हूं। इसी ने मुझे इतने लंबे समय तक खेलने और प्रदर्शन करने में मदद की है।
ये भी जानिए...........
World Cup: एक्सीलेंस के पीछे नहीं भागते विराट कोहली, कहा- खुद को और बेहतर  करना रहता है मेरा लक्ष्य | Jansatta
 उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस मानसिकता के बिना लगातार अच्छा प्रदर्शन करना संभव नहीं है क्योंकि अगर श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपका लक्ष्य है तो कोई भी कुछ समय बाद संतुष्ट हो सकता है और अपने खेल पर काम करना बंद कर सकता है। कोहली ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य हमेशा बेहतर होना रहा है, ना कि उत्कृष्टता का पीछा करना क्योंकि मैं नहीं जानता कि उत्कृष्टता की परिभाषा क्या है। इसकी कोई सीमा नहीं है, न ही कोई निर्धारित मानक है कि जब आप यहां पहुंचेंगे तो आप उत्कृष्टता हासिल कर लेंगे। । 
Virat Kohli,Virat kohli 5 वर्कआउट को मानते हैं सबसे बेहतर, 30 मिनट की  एक्सरसाइज से शेप में आएगी बॉडी; हमेशा रहेंगे FIT - team india captain virat  kohli approved 5 workout for

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag