-
मुख्यमंत्री के ईडी समन के बावजूद उपस्थित नहीं होने से पूरे देश में राज्य की गलत छवि बन रही है - अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा । ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार भेजे जा रहे समन के बावजूद ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं होने को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमेशा यह कहते रहते हैं कि सांच को आंच की जरूरत नहीं तो, उन्हें ईडी के समक्ष उपस्थित हो जाना चाहिए था और जब कुछ है ही नहीं तो उन्हें ईडी के सामने उपस्थित होने में क्या दिक्कत हो रही है।
उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक जांच एजेंसी के समझ मुख्यमंत्री के उपस्थित नहीं होने से पूरे देश में राज्य की गलत छवि बन रही है। मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष उपस्थित होकर सच बता देना चाहिए। एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ईडी के समन पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ईडी पूरे सबूत के आधार पर मुख्यमंत्री को जांच के लिए बुला रही है। राज्य के कई अधिकारी खनन मामले में जेल में बंद है, ऐसे में उन्हें भी सरकार के समक्ष उपस्थित होकर सब कुछ बता देना चाहिए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!