- होंडा मोटर ड्राइविंग और जेनरेटिव एआई पर लग रही बड़ा दांव

होंडा मोटर ड्राइविंग और जेनरेटिव एआई पर लग रही बड़ा दांव

मुंबई । जापानी वाहन कंपनी होंडा मोटर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तोशीहिरो मिबे ने कहा कि कंपनी सेल्फ ड्राइविंग और जेनरेटिव एआई जैसी नई प्रौद्योगिकियों पर बड़ा दांव लगा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद लोगों को भविष्य में समग्र गतिशीलता समाधान प्रदान करते हुए समय तथा स्थान जैसी विभिन्न बाधाओं को पार करने में सक्षम बनाना है। मिबे ने जापान मोबिलिटी शो’ में सेल्फ ड्राइविंग वाहन ‘क्रूज ओरिजिन’ का अनावरण किया।
Honda का बड़ा दांव! सेल्फ ड्राइविंग और जेनरेटिव AI से लैस होंगी आने वाली  कार, इस शो में दिखाई झलक
ये भी जानिए...........
Honda: Honda bets on autonomous driving, AI for holistic mobility solutions  of future - The Economic Times
जीएम और क्रूज के साथ होंडा ने 2026 की शुरुआत में ‘होंडा सीआई-एमईवी’ सेल्फ-ड्राइविंग माइक्रो के साथ जापान में ड्राइवर के बिना चलने वाले वाहन पेश करने की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार प्रील्यूड कॉन्सेप्ट का भी अनावरण किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह स्पोर्ट मॉडल के ‘‘हमारे भविष्य के मॉडल के लिए एक शुरुआती कदम होगा। साथ ही मिबे ने बताया कि होंडा एक जेनेरिक एआई-संचालित अनुभव के जरिए अपनी ‘ड्रीम मोबिलिटी’ भी तैयार कर रही है।
artificial intelligence (AI) | Honda bets on autonomous driving, generative  AI for holistic mobility solutions of future - Telegraph India

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag