- आक्रमकता की कमी से इंग्लैंड टीम को मिली असफलता : मोईन

आक्रमकता की कमी से इंग्लैंड टीम को मिली असफलता : मोईन

बेंगलुरु ।  इंग्लैंड के  ऑलराउंडर मोईन अली विश्वकप में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से निराश हैं। मोइन ने कहा है कि सफेद गेंद के प्रारूप में आक्रमकता की कमी से ही इंग्लैंड की टीम को इस बार विश्वकप में नुकसान हुआ है। मोईन ने माना कि उनकी टीम इस बार विश्व कप में तेज क्रिकेट खेलने में असफल रही है। इंग्लैंड टीम को इस सत्र में चार में से तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। मोईन ने कहा, ‘हम 2015 से आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं और हमने ऐसा काफी अच्छी तरह किया है। इस बार टीम मे आक्रमकता की कमी रही जिससे हमे हार का सामना करना पड़ा है।  


विश्व कप : श्रीलंका से मैच से पूर्व बोले मोईन अली- आक्रामकता की कमी इंग्लैंड  को भारी पड़ रही है - moeen ali said lack of aggression is costing england  dearly in

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें उस तरह से खेलने की ज़रूरत है पर गेंद पर अंदाजे से प्रहार की जरूरत नहीं है। हमें उस तरह की आक्रामक टीम बनना होगा जो हमें पता है हम बन सकते हैं। मोईन ने स्वीकार किया कि हमेशा उस तरह का क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता है क्योंकि इसके लिए निरंतर आक्रामकता की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, ‘यह हमेशा इतना आसान नहीं होता है। हां, ज्यादातर समय आप चाहते हैं कि खिलाड़ी तेजी से रन बनाए और लंबे समय तक रन बनाए, इससे बाकी लोगों के लिए चीजें आसान हो जाती हैं पर यह हमेशा इस तरह काम नहीं करता है। 
ये भी जानिए...........
विश्व कप में आक्रामकता की कमी इंग्लैंड को भारी पड़ रही है : मोईन अली -  Amrit Vichar



न्हें उम्मीद है कि आने वाले मैचों में जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की सलामी जोड़ी के अलवा तीसरे नंबर का बल्लेबाज जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करेगा जिससे कि मध्य क्रम के खिलाड़ी लाभ उठा पायेंगे। मोईन ने कहा कि उनका और कप्तान जोस बटलर का आईपीएल में खेलने का अनुभव टूर्नामेंट के किसी चरण में इंग्लैंड के लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरी टीम को बदलाव लाने के लिए जल्द ही फिर से संगठित होना होगा। मोईन ने कहा, ‘हम निराश हैं। आपको जितनी जल्दी हो सके आगे बढ़ना होगा और फिर से संगठित होना होगा। प्रत्येक मैच जीतना जरूरी है और हम जानते हैं कि हम पहले भी इस स्थिति में रहे हैं, शायद इस हद तक नहीं। 
विश्व कप : श्रीलंका से मैच से पूर्व बोले मोईन अली- आक्रामकता की कमी इंग्लैंड  को भारी पड़ रही है - moeen ali said lack of aggression is costing england  dearly in

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag