- दिवाली से पहले प्याज की कीमतों में उछाल

दिवाली से पहले प्याज की कीमतों में उछाल

नई दिल्ली । लोगों के घरों में बनने वाली सब्जियों में हर दिन और सबसे ज्यादा खपत होने वाली प्याज, इन दिनों लोगों के आंसू निकालने के साथ पसीने भी छुड़ा रही है। दिन पर दिन चढ़ रहे प्याज के दाम ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस कारण लोगों के किचन का बजट भी गड़बड़ा रहा है और लोग इसकी राशनिंग करने को मजबूर हो रहे हैं। आम तौर पर नवरात्रा में जब प्याज की खपत काफी कम हो जाती है तो उस दौरान प्याज की कीमतों में गिरवाट देखी जाती है। लेकिन इस बार मांग में कमी आने के बावजूद प्याज की कीमतों में तेजी बनी रही जो नवरात्री के बाद मांग बढ़ने के बाद और भी तेजी से बढ़ रही है।


Onion Price Hike Delhi Ncr,दिवाली से Delhi-NCR में रुला रहा प्याज, कीमतों  में भारी उछाल, जानिए नए रेट - delhi ncr onion price hike reason - Navbharat  Times

 दिल्ली के थोक मंडियों में पांच दिनों पहले तक जहां प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था, वह आज की तारीख में 45 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं खुदरा बाजारों में 35 से 40 रुपये किलो तक बिकने वाली प्याज आज 60 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। जबकि दो दिनों पहले तक यह 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रही थी। इस तरह से महज पांच दिन में प्याज की कीमत दोगुनी हो गयी है जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी। 
ये भी जानिए...................
Onion Price Hike Delhi Ncr,दिवाली से Delhi-NCR में रुला रहा प्याज, कीमतों  में भारी उछाल, जानिए नए रेट - delhi ncr onion price hike reason - Navbharat  Times
हर बीतते दिन के साथ बढ़ रही प्याज की कीमत को लेकर केशोपुर मंडी के एक व्यापारी  प्याज 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है, जो आने वाले दिनों में 50 से 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच सकता है। बिलाल कुरैशी बताया कि प्याज की कीमतों में लगातार उछाल आने का सबसे बड़ा कारण कर्नाटका में सूखे के कारण प्याज की फसलों का खराब होना है। उन्होंने बताया कि कर्नाटका में इस बार प्याज की खेती पहले की तुलना में कम की गई, उपर से सूखे की वजह से फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है। यही वजह है कि कर्नाटका से अब तक नई फसल की खेप नहीं पहुंची है, जिस कारण इसके दाम लगातार चढ़ रहे हैं। वहीं एक व्यापारी ने बताया कि महाराष्ट्रा के कोल्हापुर, नासिक समेत मध्यप्रदेश से भी जितनी गाड़ियां हर दिन आती थी, उतनी नहीं आ रही है, इस वजह से प्याज की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
Onion Price Hike Delhi Ncr,दिवाली से Delhi-NCR में रुला रहा प्याज, कीमतों  में भारी उछाल, जानिए नए रेट - delhi ncr onion price hike reason - Navbharat  Times

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag