- उज्जैन, जबलपुर और छिंदवाड़ा में करेंगे चुनावी सभाएं और रोड शो
भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी रणनीति के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 28 अक्टूबर से तीन दिनों तक मध्यप्रदेश में डेरा जमाएंगे। इस दौरान उज्जैन, जबलपुर और छिंदवाड़ा में सभाएं और रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे। इसके साथ प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग बैठक कर पार्टी की चुनाव में जमीनी स्थिति क्या है? इसका फीडबैक लेंगे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 अक्टूबर को जबलपुर (महाकौशल) संभाग की बैठक करेंगे। महाकौशल में 38 विधानसभा सीटें आती हैं। जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता एवं सांसद राकेश सिंह, निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल चुनाव लड़ रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री इसी दिन पूर्व सीएम कमल नाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा भी जाएंगे। यहां वे जुन्नारदेव विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व का खास फोकस छिंदवाड़ा पर है। इसमें लक्ष्य कमल नाथ की घेराबंदी तो है ही, साथ में 2024 के लोकसभा चुनाव में इस संसदीय सीट को जीतना भी है। शाह इसके बाद भोपाल पहुंच कर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के कार्यकर्ताओं के संग बैठक करेंगे।
29 को उज्जैन् खजुराहो में बैठक करेंगे
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को खजुराहो में सागर संभाग के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के संग बैठक करेंगे। इसमें 26 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। शाह इसी दिन उज्जैन में रोड शो और महाकाल बाबा के दर्शन करेंगे। रात को उज्जैन संभाग कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस संभाग की 29 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामिल होंगे।
ये भी जानिए...................
30 को इंदौर में रहेंगे
अमित शाह 30 अक्टूबर को सुबह इंदौर संभाग के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। इसमें 37 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामिल होंगे। इसी दिन शाह ग्वालियर पहुंच कर ग्वालियर और चंबल संभाग के कार्यकर्ता-पदाधिकारियों के संग बैठक करेंगे। इसमें 34 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता-पदाधिकारी शामिल होंगे।