-
राजस्थान विस चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची जारी
- अब तक 95 प्रत्याशियों की घोषणा
जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में टाटा नगर, रतनगढ़, सूरजगढ़ सहित 19 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें अशोक गहलोत के कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। बता दें कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में सरकार में बने रहने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती । वहीं, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के टकराव को देखते हुए पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है
जिसके चलते कांग्रेस अभी तक सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है।कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवरात्र के पहले दिन जारी की थी। इसके बाद 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की और 19 उम्मीदवारों के नाम का गुरूवार को ऐलान किया है। इसके साथ ही कांग्रेस राजस्थान में 95 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, तारानगर विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया गया है। इस सीट से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा, देवली-उनियारा से हरीशचंद्र मीणा सीकर से राजेंद्र पारीख, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाह तथा करौली से लखन सिंह मीणा को टिकट दिया गया है।
शोभा रानी भाजपा की विधायक रही हैं और वह हाल ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं। कांग्रेस ने गत रविवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इससे पहले शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। अब तक पार्टी के कुल 95 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को सामने आएंगे। राजस्थान में बीते 20 दिनों में एक लाख से अधिक नए वोटर जोड़े गए हैं। प्रदेश में अभी 2 करोड़ 74 लाख से अधिक पुरुष और 2 करोड़ 52 से ज्यादा महिला वोटर हैं। 604 थर्ड जेंडर भी नए वोटरों की लिस्ट में जोड़े गए हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!