-
सपा नेता आजम खान की 800 करोड़ वाली जौहर यूनिवर्सिटी 60 करोड़ में तैयार
-आयकर विभाग और सीपीडब्ल्यूडी की संयुक्त कार्यवाही ने पकड़ी 740 करोड़ से अधिक आयकर चोरी
लखनऊ । 740 करोड़ से अधिक का आयकर चोरी के संदेह में आयकर विभाग और सीपीडब्ल्यूडी की संयुक्त कार्यवाही में सपा नेता आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय में 800 करोड़ से ज्यादा खर्च दिखाया गया है। लखनऊ, मुरादाबाद और कानपुर से मूल्यांकन करने रामपुर पहुंची आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमों ने तैयार रिपोर्ट को शुक्रवार तक आयकर निदेशालय को सौंपने की संभावना व्यक्त की है।
इसके पूर्व जब सितम्बर में आयकर ने छापा मारा था तो एक निजी एजेंसी से सम्पत्तियों का मूल्यांकन कराया गया था। आयकर सूत्रों के अनुसार उस समय जौहर विश्वविद्यालय के कुछ हिस्से छूट भी गए थे। इसी माह की 18 तारीख को पहुंची आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमों ने दोबारा पूरे जौहर विश्वविद्यालय की मापजोख की। छूट गए पांच ब्लॉक और बाउंड्री को भी इस बार शामिल किया गया। आकलन 800 करोड़ से ऊपर निकल रहा है जबकि दस्तावेजों में जौहर विश्वविद्यालय में खर्च कुल 60 करोड़ ही दर्शाया गया है।
दोनों टीमों ने विश्वविद्यालय में कितना धन खर्च किया गया इसका वैल्युएशन यानी आकलन किया। यानी टैक्स का घालमेल 740 करोड़ से अधिक का है। सीपीडब्ल्यूडी केन्द्रीय विभाग है जिसके पास इस कार्य के लिए विशेषज्ञों की टीम है। इसी टीम को रामपुर भेजा गया था। आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमों ने मुख्य भवन के निर्माण और फर्नीचर का आकलन कर उनका ब्योरा दर्ज किया।आयकर की टीमें कानपुर, मुरादाबाद और लखनऊ से भेजी गई थीं। आयकर ने सितम्बर में आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान यह भी पता चला कि जौहर यूनिवर्सिटी में कई विभागों का 106 करोड़ रुपये लगाया गया है। आयकर सूत्रों के अनुसार आजम जब मंत्री थे तो अपने विभागों का पैसा जौहर यूनिवर्सिटी में डायवर्ट किया था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!