-
पीएम मोदी के लिफाफा दान टिप्पणी पर चौतरफा घिरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
-विकासपरक रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय सफेद लिफाफे पर सफेद झूठ बोल रही कांग्रेस : भाजपा
जयपुर। भगवान देवनारायण जी के 1111 अवतरण महोत्सव पर 28 जनवरी को भीलवाड़ा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दान को लेकर दिये बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चौतरफा घिर चुकी हैं। 20 अक्टूबर को राजस्थान के दौसा में दिये भाषण पर जहां वे भाजपा के फेक न्यूज आरोप से घिरी हुई हैं तो वहीं चुनाव आयोग ने मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हें 30 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने कहा था, हाल ही में मैंने टीवी पर कुछ देखा। मुझे नहीं पता कि यह सच है या झूठ। प्रधानमंत्री देवनारायणा मंदिर गए थे और दानपात्र में एक लिफाफा डाला। लोग सोच रहे थे कि इसमें क्या होगा, लेकिन जब इसे खोला गया तो केवल 21 रुपए निकले। लेकिन तथ्यों की पड़ताल पर पुष्टि हुई कि पीएम मोदी ने दानपात्र में लिफाफा नहीं बल्कि कुछ नोट डाले थे। मामले में भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को आरोप लगाया कि अपने काम पर रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय कांग्रेस सफेद लिफाफे पर सफेद झूठ बोल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!