- प्रधानमंत्री की पुणे यात्रा पर खर्च हुए 1.85 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री की पुणे यात्रा पर खर्च हुए 1.85 करोड़ रुपये

पुणे, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे महानगरपालिका की विभिन्न परियोजना के उद्घाटन, मेट्रो लाइन के उद्घाटन और अन्य कार्यक्रमों के लिए 1 अगस्त, 2023 को पुणे का दौरा किया था। उस समय शिवाजीनगर पुलिस ग्राउंड, कृषि महाविद्यालय और स. प. महाविद्यालय ग्राउंड पर बनने वाले मंडप और बैठक व्यवस्था के लिए मनपा के खजाने से 1 करोड़ 85 लाख 1 हजार 469 रुपये खर्च किये जाने हैं. इसके प्रस्ताव को मंजूरी के लिए स्थायी समिति के समक्ष रखा गया था। 

Pune News : पंतप्रधानांच्या पुणे दौऱ्यासाठी करण्यात आला १.८५ कोटीचा खर्च  prime minister narendra modi pune tour 1.85 crore rupees expenses | Sakal
पुणे दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम स. प. महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया था, और उस समय एक मंडप तैयार की गई थी। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शिवाजीनगर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके द्वारा वहां पुणे मनपा, पीएमआरडीए, पिंपरी चिंचवड़ मनपा और पुणे मेट्रो के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।

ये भी जानिए...................
आरएमसी ने विधानसभा चुनाव से पहले पीएम की अक्टूबर यात्रा पर 54.11 लाख रुपये  खर्च किए | अहमदाबाद समाचार - द इंडियन एक्सप्रेस
 इस आयोजन के लिए एक मंडप और 7 हजार लोगों की बैठक की व्यवस्था की गई थी. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुए इन दोनों कार्यक्रमों का खर्च पुणे महानगरपालिका को दिया गया. ठेकेदार मे.मेराकी इवेन्टस को 1 करोड़ 24 लाख 92 हजार, बालाजी मंडप डेकोरेटर्स को 49 लाख 8 हजार, सागर येनपुरे को 2 लाख 11 हजार और कमलेश जडे को 8 लाख 88 हजार का बिल दिया जाएगा. प्रशासक विक्रम कुमार ने इस खर्च की मंजूरी का प्रस्ताव मनपा की स्थायी समिति के समक्ष मंजूरी के लिए रखा है.
55 महीने, 92 देशः विदेश दौरे पर PM नरेंद्र मोदी ने खर्च किए 2,021 करोड़ -  prime minister narendra modi foreign nation trip cost predecessor manmohan  singh indira gandhi lok sabha elections - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag