- मप्र में मायावती बिगाड़ेंगी सियासी समीकरण!

मप्र में मायावती बिगाड़ेंगी सियासी समीकरण!

- कांग्रेस के लिए यहां सपा से बड़ी चुनौती है बसपा
भोपाल । मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, सियासी तपिश भी बढ़ती जा रही है। वैसे तो सियासी समीकरणों के लिहाज से मध्यप्रदेश में सीधे तौर पर लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की हो रही है, लेकिन एक पार्टी और भी है जो इस वक्त मध्यप्रदेश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी भी है और अगर उस पार्टी का सही सियासी दांव चला तो मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े सियासी समीकरणों की गणित बिगाड़ सकती है। आंकड़ों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी में पिछले साल के चुनाव में तकरीबन 68 सीटों पर दूसरे और तीसरे नंबर पर उसके प्रत्याशी रहे थे। इस बार बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन कर आदिवासी और दलितों को साधने के साथ एक बड़े सियासी समीकरण को लेकर दांव चला है।

UP उपचुनाव, मुर्मू, और अब धनखड़- 'भाजपा को समर्थन' के पीछे आखिर मायावती की  मंशा क्या है

ध्यप्रदेश की सियासत में इस वक्त भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरी जिस पार्टी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह समाजवादी पार्टी है। लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि चर्चा भले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में सीटों के मिलने और न मिलने की हो। लेकिन असली खेल बनाने और बिगाडऩे में बहुजन समाज पार्टी का बहुत बड़ा रोल होने वाला है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस ने अपना जो भी सियासी आकलन किया हो और उसी आकलन के बाद ही कांग्रेस के लिए कोई सीट भले न छोड़ी गई हो। लेकिन अभी भी असली खतरा कांग्रेस के लिए सपा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी बन सकती है। उमंग कहते हैं कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि पिछले चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का नुकसान किया तो बहुजन समाज पार्टी ने भी मजबूती के साथ न सिर्फ कांग्रेस का नुकसान किया, बल्कि कुछ सीटों पर ऐसे सियासी समीकरण बैठे की भाजपा का भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ।


Mayawati Hindi News, Mayawati News In Hindi - Amarujala.com
68 सीटों पर बसपा का प्रभाव
मध्यप्रदेश की तकरीबन 68 सीटें ऐसी थीं, जहां पर बहुजन समाज पार्टी 2018 के चुनाव में दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी। इनमें कई सीटें तो ऐसी थीं जो की बहुजन समाज पार्टी के चलते ही कांग्रेस के हाथ से खुले तौर पर फिसल गई। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि यहां की अटेर विधानसभा सीट में कांग्रेस तकरीबन 5000 वोटो से चुनाव हार गई थी। इसी सीट पर बहुजन समाज पार्टी को 16 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। इसी तरह मध्यप्रदेश की कोलारस सीट पर कांग्रेस महज 720 वोटों से चुनाव हार गई। जबकि बहुजन समाज पार्टी को इसी सीट पर 16 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। मध्यप्रदेश के ही बीना में कांग्रेस 632 वोटों से चुनाव हारी थी। जबकि इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने तकरीबन 7000 वोट पाकर कांग्रेस का सियासी समीकरण बिगाड़ दिया था। आंकड़े बताते हैं कि टीकमगढ़ में कांग्रेस 4175 वोटो से हारी थी। जबकि इसी सीट पर बहुजन समाज पार्टी को तकरीबन 10 हजार वोट मिले थे।
Mayawati Hindi News, Mayawati News In Hindi - Amarujala.com

सियासी जानकारों का कहना है कि सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही नहीं, बल्कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने भी कुछ सीटों पर पिछले चुनाव में सियासी समीकरण बिगाड़ दिए थे। एमपी चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि यहां की टिमरनी विधानसभा में भी कांग्रेस 2213 वोटों से हारी थी। जबकि इसी सीट पर जीपीपी को साढ़े पांच हजार से ज्यादा वोट मिले थे। मध्यप्रदेश की बिजजपुर में कांग्रेस 2840 वोटों से हार गई थी। जबकि इसी विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी को 37000 से ज्यादा वोट मिले थे। राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि मध्यप्रदेश में इस वक्त सियासत में कांग्रेस और भाजपा की तो चर्चा हो ही रही है।
ये भी जानिए...................

Mayawati Hindi News, Mayawati News In Hindi - Amarujala.com
 क्योंकि इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच में चुनाव की असली लड़ाई है। लेकिन बीच-बीच में समाजवादी पार्टी की सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। चर्चा भले समाजवादी पार्टी की ज्यादा हो, लेकिन तीसरे नंबर की सबसे बड़ी और साइलेंट पार्टी के तौर पर बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी सियासी दांव पेंच के साथ बढ़ चुकी है। बहुजन समाज पार्टी की मध्यप्रदेश में कोई बहुत बड़ी हैसियत नहीं है। लेकिन जितनी चर्चा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर के हो रही है, उसकी तुलना में तो कई गुना ज्यादा हैसियत मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की है। और वह कई सीटों पर कांग्रेस का खेल बिगाडऩे की स्थिति में भी है। सियासी जानकारों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस को इसका अंदाजा नहीं है। लेकिन सियासत में हर कदम फूंक फूंक कर रखे जाते हैं, शायद यही वजह है कि कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हुए गठबंधन पर चुप्पी जरूर साधे है।
उत्तर प्रदेश में मायावती ने किस तरह गंवा दी अपनी राजनीतिक जमीन

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag