- शिवराज के सामने अब मिर्ची बाबा की चुनौती

शिवराज के सामने अब मिर्ची बाबा की चुनौती

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीहोर जिले की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी एक बार फिर चर्चा में हैं। भाजपा से यहां उम्मीदवार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी ने विवादित मिर्ची बाबा को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने यहां से रामायण के हनुमान विक्रम मस्ताल को कैंडिडेट बनाया था। बुधनी सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है।बता दें कि मिर्ची बाबा पिछले साल एक महिला से रेप के मामले में गिरफ्तार हुए थे। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने शिवराज सरकार को निशाने पर लिया था।

Mirchi Baba made big allegations against Shivraj government Sitting on  strike in front of Congress office-MP NEWS: मिर्ची बाबा ने शिवराज सरकार पर  लगाया बड़ा आरोप, सड़क पर कराया मुंडन, बोले- साजिश के साथ...

 इससे पहले मिर्ची बाबा 2019 के लोकसभा चुनाव के दरम्यान भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए 5 क्विंटल मिर्ची से हवन करके सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने दावा किया था कि दिग्विजय सिंह अगर चुनाव नहीं जीते तो वो खुद जल समाधि ले लेंगे। लेकिन दिग्विजय के साध्वी प्रज्ञा सिंह से चुनाव हारने के बाद मिर्ची बाबा अपनी बात से पलट गए थे।मिर्ची बाबा ने सोमवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। अखिलेश ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा था, एक विशेष सीट से चुनाव लडऩे के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। उसके बाद से ही ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि मिर्ची बाबा सपा के टिकट पर बुधनी से चुनाव लडऩे जा रहे हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि शुक्रवार को सपा की 35 उम्मीदवारों की सूची आने के बाद हुई।
ये भी जानिए...................
VIRAL हुआ मिर्ची बाबा का तीखा बयान, शिवराज को नसीहत और एंदल सिंह कंसाना को  दी चुनौती, मुरैना आऊंगा...रोक सको तो रोक लो, mirchi-baba-statement-challenges-of-mp-cm  ...
महिला से रेप के आरोप में हुए बरी
सपा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को टिकट दिया है। एमपी में मिर्ची बाबा तब विवादों में आए, जब पिछले साल एक निसंतान महिला ने उन पर नशीली भभूती खिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने अगस्त 2022 में मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इन आरोपों को अभियोजन पक्ष कोर्ट में साबित नहीं कर पाया, जिसके बाद कोर्ट ने मिर्ची बाबा को सितंबर 2023 को बरी कर दिया था। बुधनी हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार 5 बार से चुनाव जीत रहे हैं। बुधनी को शिवराज का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस ने इस सीट पर एक्टर विक्रम मस्ताल को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, स्थानीय तौर पर मस्ताल का विरोध देखने को मिला है। वहीं, अब सपा ने मिर्ची बाबा को बुधनी से टिकट देकर मुकाबला और रोचक बना दिया है।
बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/शिव को दे सकते हैं मिर्ची बाबा चुनावी चुनौती –  Bichhu.com

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag