- भविष्य में और अ‎धिक बढ़ेगी श्री अन्न की उपयोगिता : सीएम योगी

भविष्य में और अ‎धिक बढ़ेगी श्री अन्न की उपयोगिता : सीएम योगी

-इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का हुआ शुभारंभ 
लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भविष्य में और अ‎धिक श्री अन्न की उपयोगिता बढ़ेगी। यह बात उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा ‎कि प्राकृतिक वास और जीवनशैली को अपनाने में मददगार श्री अन्न की उत्पादकता बढ़ाने के लिए शोध और अनुसंधान की आवश्यकता है। योगी ने कहा ‎कि भविष्य में भी जब दुनिया खाद्यान संकट का सामना करेगी तो श्री अन्न की उपयोगिता बढ़ेगी।



CM Yogi Adityanath importance Shri Anna since Vedic period usefulness will  increase in future also - वैदिक काल से श्री अन्न का महत्व, भविष्य में भी बढ़ेगी  उपयोगिता : सीएम योगी ,
 उत्तर प्रदेश श्री अन्न के उत्पादन का केंद्र बन सकता है। कोरोना काल ने हमें बड़ा सबक दिया है, हम जितना कृत्रिम जीवन जीने का प्रयास करेंगे महामारियां हमें उतना ही परेशान करेंगी। सीएम योगी ने कहा ‎कि हमें प्राकृतिक वास और जीवनशैली को अपनाना होगा और उसमें श्री अन्न बहुत ही सहायक होगा। इसकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए शोध और अनुसंधान की आवश्यकता है।सीएम योगी ने इससे पहले तीन दिवसीय श्री अन्न महोत्सव की शुरुआत करते हुए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्री अन्न उत्पादकों की ओर से 



भविष्य में वैश्विक खाद्यान संकट के वक्त भी श्री अन्न ही बनेगा लोगों का  सहारा: CM योगी आदित्यनाथ - cm yogi said during global food crisis in future shri  anna will be
लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अपने संबोधन में योगी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान के लिए कार्य कर रही उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 34वां स्थापना दिवस पर अगले तीन दिन तक श्री अन्न महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह महोत्सव उप्र के किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का माध्यम बनेगा। योगी ने कहा कि पिछली सदी के छठे और सातवें दशक तक बड़ी मात्रा में मोटे अनाज का उत्पादन होता था और ये हमारे दैनिक जीवन का अंग था। बढ़ती आबादी की आवश्यकता और इस दिशा में शोध और अनुसंधान की गति थमने के कारण इसका उत्पादन कम होता गया। 

ये भी जानिए...................

during global food crisis in future shri anna will be support the people cm  yogi amy | Shri Anna Mahotsav: भविष्य में वैश्विक खाद्यान संकट के वक्त भी श्री  अन्न ही बनेगा
सीएम योगी ने बताया कि 2017 तक कृषि विज्ञान केंद्रों की हालत खराब थी। आज इनमें नई प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है। इसमें कृषि विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है और इसमें गोवंश बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। सीएम ने समारोह के दौरान श्रीअन्न के क्षेत्र में कार्य करने वाले 35 कृषक उत्पादक संगठनों को सम्मानित किया। इसके अलावा प्रदेश के पांच कृषि विज्ञान केंद्रों को ‘मोटा अनाज प्रसंस्करण संयंत्र’ के लिए 95-95 लाख की सहायता भी प्रदान की गई।
वैदिक काल से श्री अन्न का महत्व, भविष्य में भी बढ़ेगी उपयोगिता : योगी  आदित्यनाथ - Dainik Athah

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag