- हमास के समर्थन में ‎‎निकली रैली,बुलडोजर हिंदुत्व को उखाड़ फेंको का लगा नारा

हमास के समर्थन में ‎‎निकली रैली,बुलडोजर हिंदुत्व को उखाड़ फेंको का लगा नारा

-युवा प्र‎तिरोध रेली में खालिद मशाल ने वर्चुअली किया संबोधित, देश में मचा बवाल 
तिरुवनंतपुरम । इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच जारी जंग के दौरान देश में हमास के समर्थकों ने रैली ‎निकाल कर बखेड़ा खड़ा कर ‎दिया है। इस रैली को हमास नेता खा‎लिद मशाल ने ‎सिर्फ संबो‎धित ही नहीं ‎किया ब‎ल्कि ,बुलडोजर हिंदुत्व को उखाड़ फेंको का नारा लगवाकर आग में घी डालने का काम कर ‎दिया। 


केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली में शामिल हुआ हमास नेता खालिद मशेल,  वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित - Hamas leader Khaled Mashal participated  virtually in a Youth ...

‎मिली जानकारी के अनुसार यहां मल्लापुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई है। इस रैली को हमास नेता खालिद मशाल ने वर्चुल संबोधित किया। इसके बाद केरल के साथ-साथ देश में भी बवाल मचा हुआ है। दरअसल शुक्रवार को खालिद ने मल्लापुरम में सॉलिडेरिटी युवा आंदोलन द्वारा आयोजित युवा प्रतिरोध रैली में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकजुटता युवा आंदोलन जमाएत-ए-इस्लामी की यूथ विंग है जिसने मल्लापुरम में इस रैली का आयोजन किया था। रैली में ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको’ का नारा दिया गया। वहीं इस रैली को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी जानिए...........
केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली में शामिल हुआ हमास नेता खालिद मशेल,  वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित - Hamas leader Khaled Mashal participated  virtually in a Youth ...
के. सुरेंद्रन ने कहा ‎कि ‘केरल के मल्लापुरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद मशाल का वर्चुअल संबोधन चिंताजनक है। उन्होंने पूछा ‎कि अब कहां है मुंख्यमंत्री पिनराई विजयन की केरल पुलिस? ‘फिलिस्तीन बचाओ’ की आड़ में, वे एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को ‘योद्धा’ के रूप में महिमामंडित कर रहे हैं, यह अस्वीकार्य है!’ बता दें ‎कि खालिद मशाल, हमास का पोलित ब्यूरो का संस्थापक सदस्य है। वह साल 2017 तक इसका अध्यक्ष था। कई सालों तक, खालिद ने हमास का नेतृत्व किया है। खालिद का जन्म वेस्ट बैंक में हुआ था और उसका पालन-पोषण कुवैत और जॉर्डन में हुआ था। वह साल 2004 में निर्वासन में हमास के राजनीतिक नेता बना। खालिद मशाल कभी गाजा में नहीं रहा और जॉर्डन, सीरिया, कतर और मिस्र से काम करता था। इजरायल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, खालिद अब कतर में स्थित है और उसकी कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर है।
केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली में शामिल हुआ हमास नेता खालिद मशेल,  वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित - Hamas leader Khaled Mashal participated  virtually in a Youth ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag