-
रैली में हमास नेता खालिद की मौजूदगी देश के लिए चिंता की बात : बीजेपी
तिरुवनंतपुरम । एक और जहां इजरायल-हमास के बीच युद्ध थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं केरल में फलस्तीन के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में हमास नेता भी वर्चुअली रूप से शामिल हुए हैं। हालांकि, भाजपा की केरल उपाध्यक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। हमास नेता खालिद मशाल के रैली में वर्चुल शामिल होने पर केरल की भाजपा उपाध्यक्ष वीटी रेमा ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि हमास नेता खालिद मशाल का रैली में वर्चुअल तौर पर शामिल होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक आतंकवादियों के एक समूह ने भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में अपनी असली मानसिकता दिखाई है। वीटी रेमा ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है और देश के लिए भी चिंताजनक कार्य है।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश और दक्षिणी राज्य केरल में इस्लामिक आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी सवाल खड़े करती है। हर कोई जानता है कि हमास ने इजरायल पर हमला किया था। वहीं, केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी हमास नेता के कार्यक्रम में शिरकत पर सवाल उठाए थे। उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि इस तरह के आयोजन अस्वीकार्य हैं। गौरतलब है कि केरल में जमात-ए-इस्लामी की युवा शाखा सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट ने फलस्तीन के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में हमास नेता ने वर्चुअली रूप से शिरकत की थी। हमास के पूर्व प्रमुख मशाल ने सभा को अरबी भाषा में संबोधित किया था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!