- आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज

आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज

नई दिल्ली । दिल्ली आबकारी नीति मसले पर मनीष सिसोदिया को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार करने के बाद से राजधानी में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर अपने एक्स पोस्ट में बीजेपी का नाम लिए बगैर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि हम प्रण लेते हैं कि चाहे जो हो, तानाशाही के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी। दिल्ली सरकार में आतिशी ने कहा कि हमारे क्रांतिकारी, हमारे गुरु और हमारे साहस हैं। हम लौह पुरुष के अनुयायी जेल की धमकियों से नहीं डरेंगे

अपनी डिग्री दिखाएं': पीएम मोदी योग्यता विवाद के बीच AAP ने बीजेपी नेताओं से  कहा - इंडिया टुडे

, हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। केंद्र की दमनकारी नीतियों के अपना जंग जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने 2 नवंबर 2023 को सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर ली है। वो इसलिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी बीजेपी केजरीवाल से डरती है। बीजेपी सिर्फ अरविंद केजरीवाल से डरती है। साल 2015 से ही ये डर शुरू हो गया था। जब बीजेपी सभी राज्यों में जीत रही थी तब केजरीवाल ने दिल्ली में बीजेपी को 3 सीटों पर सीमित कर दिया। 

ये भी जानिए...........
Centre's Ordinance A Slap On Face Of Public', Atishi Said BJP's  Dictatorship Continues In Delhi | Delhi Politics: 'केंद्र का अध्यादेश जनता  के मुंह पर तमाचा', आतिशी बोलीं- दिल्ली में जारी है
इसके बाद एक बार फिर जब दिल्ली में चुनाव हुआ तो लोगों में बीजपी को दरकिनार कर दिया और केजरीवाल को चुना। एमसीडी  के चुनाव में भी केजरीवाल को लोगों ने चुना। आतिशी का कहना है कि जब बीजेपी वालों को ये समझ आने लगा कि वो अरविंद केजरीवाल को नहीं रोक सकते, तो उनके खिलाफ षड्यंत्र शुरू कर दिया। सारी जांच एजेंसियां उनके पीछे लगा दी, लेकिन केजरीवाल रूकने वाले नहीं हैं। डरने वाले नहीं हैं। बीजेपी सरकार एक के बाद एक सभी विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने की कोशिश कर रही है। जब आप चुनाव नहीं जीत सकते तो जो लोग जीत रहे हैं, उनको जेल में डाल दो। आप नेता झूठे केस से नहीं डरते। जेल जाने से नहीं डरते।
Atishi's taunt on LG, said- LG did not reach with BJP goons, inaugurated  the school peacefully | Atishi का LG पर तंज, कहा- BJP के गुंडों के साथ नहीं  पहुंचे एलजी, शांतिपूर्वक

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag