- ईडी का समन जारी होने के बाद अहम सवाल अरविंद केजरीवाल से पूछताछ क्यों

ईडी  का समन जारी होने के बाद अहम सवाल अरविंद केजरीवाल से पूछताछ क्यों

नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाले को लेकर नये सिरे से दिल्ली की राजनीति में बवाल जारी है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी जंग चरम पर है। वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर दो नवंबर 2023 को पूछताछ के लिए कॉल किया। इस बीच अहम सवाल यह है कि आखिर दिल्ली के सीएम से पूछताछ क्यों, जब सीएम अरविंद केजरीवाल की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। दरअसल, अप्रैल 2023 में  सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सबूत होने का दावा किया था। 

Delhi Excise Regulation: ED का समन जारी होने के बाद महत्वपूर्ण प्रश्न उठता  है: अरविंद केजरीवाल से प्रश्न क्यों पूछा जाता है? - Latest Hindi NEWS

उस समय केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कहा था कि सबूत के आधार पर ही उन्हें समन जारी किया गया है। सीबीआई ने दावा किया था कि दो प्रमुख गवाहों ने सीबीआई को जानकारी दी थी कि अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आबकारी नीति की ड्राफ्ट कॉपी आबकारी अधिकारी को दी गई, जिसे बाद में लागू की गई। दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अदालत में दायर चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली के सीएम ने लिकर ट्रेडर आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बात की थी। उन्होंने आप के संचार प्रभारी विजय नायर पर भरोसा करने को कहा।
ये भी जानिए...........
अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस, दिल्ली शराब घोटाले में 2 नवंबर को पूछताछ के  लिए बुलाया | Jansatta
 ईडी ने कहा कि 12 नवंबर और 15 नवंबर 2022 को पूछताछ के दौरान समीर महेंद्रू ने अधिकारियों को बताया था कि विजय नायर ने अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात तय की थी, लेकिन बात नहीं बनी। इस मामले में ईडी ने यह भी बताया था कि अरविंद केजरीवाल ने शराब के कारोबार के सिलसिले में आंध्र प्रदेश के एक सांसद मगुनता श्रीनिवासलु रेड्डी से मुलाकात की थी। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई से पूछताछ के बाद अप्रैल 2023 में कहा था कि शराब घोटाला फर्जी है। सीबीआई ने जितने सवाल पूछे, मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सीएम ने कहा था कि शराब घोटाला झूठ है।  फर्जी और गंदी राजनीति से प्रेरित है। आप कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। विरोधी लोग आप को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। 
अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag