-
आजम खान का एनकाउंटर होता है तो देश के माहौल की कल्पना नहीं कर सकते: रामगोपाल यादव
इटावा । समाजवादी पार्टी महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि यदि सपा नेता आजम खान का एनकाउंटर होता है तो देश में कैसा माहौल होगा इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है।इटावा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में आयोजित समारोह में राम गोपाल यादव भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि आजम खान ने बिल्कुल सही कहा था
कि जितना अन्याय उनके और उनके परिवार के साथ हो रहा है उतना कभी किसी राजनेता के साथ नहीं हुआ। रामगोपाल यादव ने कहा कि यदि आजम खान का एनकाउंटर होता है तो देश में कैसा माहौल होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। सपा महासचिव ने यूपी की योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। उन्होंने राज्य में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी एनकाउंटर हो रहे हैं वो सभी फर्जी हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपी की एनकाउंटर ठीक है, लेकिन किसी को पकड़ कर मार देना मर्डर होता है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ऐसे अधिकारियों से घिरे रहते हैं जो असल बात उन तक जाने नहीं देते हैं। गौरतलब है कि रामपुर जेल से हरदोई जेल जाने के दौरान आजम खान ने कहा था कि उनके या उनके बेटे अबदुल्ला के साथ कुछ भी गलत होता है या उनका एनकाउंटर होता है ये फेक होगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!