- आईडीएफ का दावा: 7 अक्टूबर को हमला करने वाला हमास का टॉप कमांडर ढेर

आईडीएफ का दावा: 7 अक्टूबर को हमला करने वाला हमास का टॉप कमांडर ढेर

नई दिल्ली। हमास को जड़ ‎मिटाने का संकल्प पूरा करने में लगी इजरायली सेना ने गाजा के कई इलाकों में बमबारी की है। ‎इजरायल की सेना इतनी ज्यादा गुस्से में है ‎कि अस्पताल और शरणार्थी ‎शि‎विरों पर हमला करने से नहीं ‎हिचक रही हैं। मंगलवार की रात सेना ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें 50 लोगों के मौत होने का दावा किया गया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि उसने कुछ समय पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया है।आईडीएफ के अनुसार, इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमले के लिए आतंकवादी ग्रुप के स्पेशल नुखबा बलों के सदस्यों को निर्देश देने के लिए जिम्मेदार हमास कमांडरों में से इब्राहिम बियारी एक था।

Hamas top commander Ibrahim Biari killed Israeli Army claims many tunnels  destroyed | 'हमास का टॉप कमांडर इब्राहिम बियारी हुआ ढेर' इजरायली सेना का  दावा- तबाह की कई सुरंगें

आईडीएफ का कहना है कि जबालिया में हवाई हमला उसके प्लान का हिस्सा था। क्योंकि वहां पर हमास का बुनियादी ढांच तैयार था। आईडीएफ के अनुसार, सेंट्रल जबालिया बटालियन ने क्षेत्र में कई नागरिक इमारतों को अपने नियंत्रण में ले लिया। सेना ने एक बयान में कहा,सेना ने क्षेत्र में हमास की कमान और नियंत्रण को नुकसान पहुंचाया, साथ ही पूरे गाजा पट्टी में सक्रिय आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ सैन्य गतिविधि को निर्देशित करने की इसकी क्षमता को भी नुकसान पहुंचाया है। आईडीएफ का कहना है कि वह क्षेत्र के निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने का अपना आह्वान भी दोहराता है।
ये भी जानिए...........

इजरायल ने हमास से ले लिया बदला! 7 अक्टूबर का हमलावर कमांडर हुआ ढेर, अब तक  कहां-कितनी मौतें? - Israel took revenge from Hamas October 7 attacker  commander killed how many deaths
गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि जबालिया शरणार्थी शिविर इजरायली बमबारी से पूरी तरह से तबाह हो गया है। वहीं इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने शिविर पर हमला कर हमास के आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि हमास ने इजरायल के इस दावे को खारिज किया है।रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि उसने कुछ समय पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया है। सेना ने कहा कि हमले में बियारी और कई अन्य आतंकवादी मारे गए और अंडग्राउंड आतंकी सुरंगें ध्वस्त हो गईं, जिससे आसपास की कई इमारतें ढह गईं। फिलिस्तीनी रिपोर्टों में कहा गया है कि हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए।
इजरायल ने हमास से ले लिया बदला! 7 अक्टूबर का हमलावर कमांडर हुआ ढेर, अब तक  कहां-कितनी मौतें? - Israel took revenge from Hamas October 7 attacker  commander killed how many deaths

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag