- नूंह के खेतों से चलता था सेक्सटॉर्शन का खेल

नूंह के खेतों से चलता था सेक्सटॉर्शन का खेल

नूंह । हरियाणा के नूंह जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नूंह पुलिस की सीआईए टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो खेतों में अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते थे। पकड़े गए आरोपी लोगों को वीडियो कॉल करते थे और उनके अश्लील वीडियो तैयार करते थे। इसके बाद फिर फर्जी यूट्यूब अधिकारी बनकर अपने जाल में फंसाते थे। सीआईए टीम ने मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 9 मोबाइल व 11 सिम कार्ड बरामद भी किए हैं। नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुन्हाना सीआईए स्टाफ के इंचार्ज संदीप मोर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। उसी के आधार पर संदीप मोर ने टीम का गठन किया और 6 आरोपियों को धर दबोचा। प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नूंह जिला के बिछोर थाना क्षेत्र के गांव लफूरी के रहने वाले इबराम उर्फ इमरान, शमशुद्दीन पुत्र जमील, मस्तान, साहिद पुत्र खुर्शीद व इरफान पुत्र शेरू हैं।


हरियाणा के नूंह में खेतों में चल रहा था ठगी का खेल, 6 गिरफ्तार – Satya  khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi |  Satya khabar india News

 नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि ये सभी आरोपी खेतों में फर्जी मोबाइल नंबरों से वाट्सएप अकाउंट चलाकर लोगों के साथ चैटिंग करते हुए उनकी अश्लील वीडियो बनाते थे। इसके अलावा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सेक्सटॉर्शन के माध्यम से इनके साथ ठगी करते थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि पकड़े गए आरोपी फर्जी फोन-पे, गूगल-पे से खातों में रुपये मंगवाकर ऑनलाइन ठगी करते थे। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस बहुत ही सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास पहुंची। जैसे ही पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो आरोपी वहां भागने लगे, तो पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए 6 आरोपियों के पास तलाशी के दौरान 9 मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड पुलिस में बरामद कर लिए हैं।  



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वे मोबाइल फोन में नकली प्रोफाइल की आईडी बनाकर व नकली यूट्यूब अधिकारी बनकर लोगों से सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगी करते थे। इसके साथ ही उन्हें अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी देते थे। पुलिस ने जांच की तो लोगों से की गई चैट, रिकॉर्ड की गई वीडियो, रुपयों की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शॉट, कई अश्लील वीडियो, ऑडियो क्लिप भी आरोपियों से फोन से मिली। नूंह पुलिस ने सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
हरियाणा के नूंह में खेतों में चल रहा था ठगी का खेल, 6 गिरफ्तार – Satya  khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi |  Satya khabar india News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag