-
मैक्सवेल चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए
अहमदाबाद । ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को गोल्फ कार्ट से गिरने के कारण चोट लगी है। इससे वह इंग्लैंड के खिलाफ 4 नवंबर को होने वाले विश्व कप मुकाबले से बाहर हो जाएंगे। टीम के मुख्य कोच एंड्रयू डोनाल्ड ने कहा कि क्लब हाउस से टीम बस की ओर लौटते समय मैक्सवेल कार्ट के पीछे से उतरने के दौरान चोटिल हो गये। उनके सिर में चोट लगी है। ऐसे में उसे सिर की चोट के लिए होने वाली (कनकशन जांच) से गुजरना होगा इसके बाद ही वह टीम में वापसी कर पायेंगे। वहीं टीम के कोच ने कहा कि उनके विकल्प की जरूरत नहीं है। उसे 6 से 8 दिन कनकशन प्रोटोकॉल से गुजरना है। इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएगा।
मैक्सवेल का बाहर होना टीम के लिए करारा झटका है क्योंकि वह स्पिनर एडम जम्पा के साथ स्पिन आक्रमण की कमान संभालते हैं। इसके अलावा वह मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं। मैक्सवेल इससे पहले भी चोटिल हुए हैं। उन्हें मेलबर्न में नवंबर में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान पैर में फ्रेक्चर हो गया था। तब भी वह गोल्फ खेल रहे थे। इसके अलावा पिछले साल इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी गोल्फ खेलते हुए गिर गए थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!