- आईफोन हैकिंग : एप्पल को नोटिस भेजकर मोदी सरकार ने मांगा जबाव

आईफोन हैकिंग : एप्पल को नोटिस भेजकर मोदी सरकार ने मांगा जबाव

नई दिल्ली ।आईफोन हैकिंग मामले में केंद्र अब एपल से जवाब मांग रही है। आईटी मंत्रालय ने एपल से पूछा है कि आप कैसे इस नतीजे पर पहुंच सकते हैं कि आईफोन हैकिंग राज्य प्रायोजित है। मोदी सरकार ने आईफोन निर्माता कंपनी से इस हैकिंग को लेकर सबूत की मांग भी की है।
दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने गुरुवार को एपल को एक नोटिस भेजा है। नोटिस के साथ ही मंत्रालय ने कंपनी से आईफोन अटैक को लेकर सबूत मांगे हैं। आईटी मंत्रालय ने एपल से इस मामले में तुरंत जवाब देने को कहा है।वहीं आईफोन हैकिंग मामले पर अब सीईआरटी-इन ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। आईटी सचिव एस कृष्णन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कंपनी मामले में सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगी।

दरअसल, मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के कुछ लोगों को एपल की ओर से उनके आईफोन हैक होने का अलर्ट भेजा गया था।इस अलर्ट में कंपनी की ओर से आईफोन यूजर को जानकारी दी गई थी कि उनके डिवाइस को हैक किए जाने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं, एपल के इस अलर्ट में यह हैकिंग अटैक राज्य प्रायोजित होना भी बताया गया। एपल ने अपने कुछ आईफोन यूजर्स को इस तरह का अलर्ट भेज उनके डेटा को चुराने की बात अलर्ट में कही थी। हालांकि, मंगलवार को ही एपल का इस मामले पर जवाब सामने आया था।

iPhone Hack: केंद्र सरकार ने एप्पल को नोटिस भेजा, नोटिफिकेशन मामले पर पूछा  यह सवाल | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag