- ‎बिहार के ‎शिक्षा मंत्री मुझे बहस में हरा दें तो मैं गंगा में समा‎‎धि ले लूंगा: रामभद्राचार्य

‎बिहार के ‎शिक्षा मंत्री मुझे बहस में हरा दें तो मैं गंगा में समा‎‎धि ले लूंगा: रामभद्राचार्य

बेतिया।  ‎बिहार के ‎शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड होने का दावा किया था। ‎शिक्षा मंत्री के इस बयान पर जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य ने आप‎त्ति दर्ज की है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा ‎कि रामच‎रितमानस पर चंद्रशेखर मुझसे बहस कर लें,य‎दि मैं हारता हूं तो पटना में गंगाजी में जल समा‎धि ले लूंगा। ‎शिक्षा मंत्री हारते हैं तो उन्हे राजनी‎ति से सन्यास लेना पड़ेगा। बगहा के रामनगर में तीसरे दिन कथा के दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री को चैलेंज देते हुए कहा चंद्रशेखर का कहना है कि रामचरितमानस में विसंगतियां हैं। अगर उनकी मां ने उन्हें ईमानदारी का दूध पिलाया है तो रामचरितमानस पर चर्चा करें। अगर मैं हार गया तो मैं पटना के गंगा में त्रिदंड फेंक दूंगा, लेकिन अगर वे हार गए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

2 माह की उम्र में नहीं रही आंखों की रोशनी, आज 22 भाषा आती है, 80 ग्रंथ रच  दिए, ऐसे हैं श्री रामभद्राचार्य जी

बिहार में जातिगत गणना को लेकर श्री रामभद्राचार्य ने कहा कि इससे हिंदू समाज कमजोर होगा. सनातन धर्म को मिटाने वाले खुद मिट जाएंगे। इससे पहले बेतिया में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि नीतीश जी और तेजस्वी बाबू को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए कि देश जाति के आधार पर बंट जाए। यह जाति के आधार पर नहीं बंटेगा, जाति के नाम पर वोट नहीं मिलेगा। जो काम करेगा उसे वोट मिलेगा। जो राम कृष्ण की बात करेगा वही भारत पर राज करेगा। उन्होंने कहा था कि 2025 में बिहार में खिलेगा कमल कथा के दौरान उन्होंने बिहार में जातीय जनगणना को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। रामभद्राचार्य ने महाराज ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि रामचरितमानस में जातिवाद की बात कही गई है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी ही सरकार जातीय जनगणना कराकर बिहार को बांटने का काम कर रही है।
2 माह की उम्र में नहीं रही आंखों की रोशनी, आज 22 भाषा आती है, 80 ग्रंथ रच  दिए, ऐसे हैं श्री रामभद्राचार्य जी
ये भी जानिए...................

 उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय गणना करवा कर समाज को बांटने का प्रयास न करें। साल 2024 में देश में मोदी की सरकार बनेगी। वर्ष 2025 में बिहार में भी कमल खिलेगा। इस दौरान उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण को सही बताया। रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर जातिवाद के आधार पर आरक्षण हटा दिया जाए। ओबीसी, एससी / एसटी सब हटा दिया जाए बिहार सरकार जाति के आधार पर जनगणना रोक दे तो मैं भंगी के यहां भी भोजन करने के लिए तैयार हूं! पूरे हिंदुओं की एक ही जाति है, वैष्णव जाति। रामभद्राचार्य महाराज ने कथा के दौरान तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदय निधि स्टालिन को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि स्टालिन का बेटा सनातन धर्म को मिटाने की बात कह रहा है, लेकिन सनातन धर्म नहीं मिटेगा।
Ankit Arvind Shukla - जय गुरुदेव.... ये वही रामभद्राचार्य जी है जिन्होंने  सुप्रीम कोर्ट में रामलला के पक्ष में वेद पुराण के उद्धारण के साथ गवाही दी  थी ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag