- केजरीवाल दूसरे समन पर भी नहीं आए तो क्या होगा

केजरीवाल दूसरे समन पर भी नहीं आए तो क्या होगा

नई दिल्ली। ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल के कड़े जवाब के बाद अब चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि ईडी का अगला कदम क्या होगा? ईडी के दूसरा समन जारी करने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसी के साथ गिरफ्तारी की चर्चा भी चल रही है। कहा जा रहा है कि सीएम अगर ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो ईडी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकती है। ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल के कड़े जवाब के बाद अब चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि ईडी का अगला कदम क्या होगा? ईडी के दूसरा समन जारी करने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसी के साथ गिरफ्तारी की चर्चा भी चल रही है। कहा जा रहा है
Arvind Kejriwal ED Summon Delhi CM Does Not Come Even on Second Summons  What Will Be Options | Arvind Kejriwal ED Summon: दूसरे समन पर भी केजरीवाल  नहीं आए तो क्या करेगी


 कि सीएम अगर ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो ईडी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकती है। समन पर न पहुंचने पर क्या ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है? इन सवालों का जवाब ईडी की ताकत और उसे दिए गए अधिकारों में छिपा है।एजेंसी के पास मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों के खिलाफ संपत्ति और उनके धन को जब्त करने-गिरफ्तारी करने के अधिकार हैं। ईडी गैरकानूनी वित्तीय कार्यों पर कार्रवाई कर सकती है। पीएमएलए के तहत ईडी को संपत्ति जब्त करने, छापा मारने और गिरफ्तारी का अधिकार है। ईडी की ताकत अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं 
ये भी जानिए...................

Arvind Kejriwal ED Summons Notice Can Sent Again After AAP Chief Not Not  Appear For Questioning | Arvind Kejriwal ED Notice: दिल्ली के CM अरविंद  केजरीवाल को फिर से समन भेजेगी ED?

कि एजेंसी पूछताछ के बिना भी संपत्ति जब्त कर सकती है। बता दें ‎कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने अब तक पांच बार समन भेज दिया है, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुए हैं। बल्कि जब सोरेन को 14 अगस्त का समन भेजा गया था तो उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।  रांची भूमि घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी सीएम सोरेन को बार-बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है, लेकिन वह इसे गैर कानूनी बताते हुए हाजिर नहीं हो रहे है। हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट से इस ईडी के बार-बार समन भेजने को कष्टकारी कहा था, और इस पर रोक लगाने का आग्रह किया था।
Arvind Kejriwal ED Questioning; Delhi Liquor Policy Scam Case | Manish  Sisodia | लेटर भेजकर पूछा- मैं संदिग्ध हूं या गवाह; जांच एजेंसी नया समन  जारी कर सकती है - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag