- जस्टिन ट्रूडो के बयान के कारण निज्जर मर्डर केस में आया पेंच

जस्टिन ट्रूडो के बयान के कारण निज्जर मर्डर केस में आया पेंच

-भारतीय दूत ने कनाडा से मांगे सबूत, अवैध वायरटैप की मांगी जानकारी
ओटावा । कनाडा ने भले ही खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है, ले‎किन आज तक कोई सबूत पेश नहीं ‎किए गए। अब भारतीय दूत ने एक बार ‎फिर कनाडा को आड़े हाथों ‎लिया है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने फिर सबूत मांगते हुए शुक्रवार को मी‎‎डिया को दिए एक इंटरव्यू में यह मांग की है। गौरतलब है कि ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इसकी खुफिया जानकारी है। 

We have evidence India should cooperate with Canada Justin Trudeau made  allegations again - International news in Hindi - हल्के में न ले भारत,  निज्जर मामले में करे सहयोग; जस्टिन ट्रूडो ने


भारत ने आरोपों को बेतुका कहकर खारिज कर दिया था। साथ ही कनाडा के फैसले का विरोध करते हुए एक कनाडाई राजनयिक को भारत से निष्कासित कर दिया था। संजय कुमार वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि निज्जर की हत्या में भारत की कथित संलिप्तता के बारे में कनाडा या उसके सहयोगियों द्वारा भारत को ठोस सबूत नहीं दिखाए गए हैं।


घरेलू राजनीतिक एजेंडे के लिए बयानबाजी कर रहे हैं ट्रुडो', जानिए क्या कहते  हैं कनाडा के पत्रकार और विश्लेषक - Trudeau stand due to his domestic  political compulsions ...
 उन्होंने यह भी कहा है कि हत्या की जांच कर रही कनाडाई पुलिस की कार्रवाई पर पीएम ट्रूडो के सार्वजनिक बयानों से असर हुआ है।
वर्मा ने कहा‎ ‎कि इस मामले में हमें जांच में सहायता के लिए कोई विशेष या प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा ‎कि सबूत कहां हैं? जांच का निष्कर्ष कहां है? मैं एक कदम आगे बढ़कर कहूंगा कि अब जांच पहले ही दागदार हो चुकी है। पिछले महीने भारत द्वारा राजनयिक ताकत में समानता पर अपनी चिंताओं से अवगत कराने के बाद कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया था। कनाडा ने चंडीगढ़, मुंबई और बेंगलुरु दूतावासों में अपनी वीजा और कांसुलर सेवाएं भी रोक दीं। हत्या में भारत की भूमिका को सिरे से नकारते हुए वर्मा ने कहा कि राजनयिकों के बीच किसी भी बातचीत को अदालत में सबूत के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसे सार्वजनिक रूप से भी जारी नहीं किया जा सकता है। 
ये भी जानिए..........


Canada:भारतीय राजनयिक को कनाडा ने किया निष्कासित, Pm ट्रूडो बोले- निज्जर  हत्याकांड में हो सकता है भारत का हाथ - Indian Top Diplomat Expelled By  Canada Pm Trudeau Alleges ...
उन्होंने कहा ‎कि आप अवैध वायरटैप के बारे में बात कर रहे हैं। दो राजनयिकों के बीच बातचीत सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा सुरक्षित है। मुझे दिखाओ कि आपने इन वार्तालापों को कैसे रिकॉर्ड किया। मुझे बताओ कि किसी ने आवाज की नकल तो नहीं की है। वर्मा ने कहा ‎कि मुझे लगता है कि यह केवल नफरत फैलाने वाला भाषण है और हिंसा को उकसाने वाला है। मैं अपनी सुरक्षा और संरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मैं अपने महावाणिज्य दूत की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर चिंतित हूं। भगवान न करे कि कुछ हो जाए। उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि कनाडा खालिस्तान समर्थकों पर लगाम जरुर लगाएगा।
ट्रूडो के बयान के बाद कनाडा ने भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित - Prime  Minister Justine Trudeau Khalistani Hardeep Singh Nijjar Canada Punjab  Canadians Modi Indian Diplomat expelled ntc - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag