- राजस्थान ‎विस चुनाव : सरकारें गिराने में ईडी का दुरुपयोग : सीएम गहलोत

राजस्थान ‎विस चुनाव : सरकारें गिराने में ईडी का दुरुपयोग : सीएम गहलोत

-फरार आरोपी विजय माल्या, नीरव मोदी और मैहुल चौकसी के ‎विरुद्ध करें ईडी का उपयोग 
नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अपनी पूरी ग‎ति पर हैं। भाजपा और कांग्रेस के नेता मतदाताओं को आक‎र्षित करने के ‎लिए जनसभाएं कर परस्पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इस श्रृंखला में सीएम गहलोत ने शनिवार को भीलवाड़ा में आयो‎जित एक जनसभा में प्रवर्तन ‎निदेशालय की कार्रवाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा।  गहलोत ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, जितने काम कांग्रेस की सरकार ने किए हैं उस हिसाब से भाजपा कहीं पिक्चर मे नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस वर्सेज ईडी का मुकाबला है जो, हमारे प्रदेश अध्यक्ष के पीछे पड़ी है, ‎जिसने उन्हें दो बार दिल्ली बुलाया। ‎बिना ‎किसी प्राथ‎‎मिकी, आरोप और मामले के मेरे पुत्र को ‎दिल्ली बुलाया। शिकायत करने वाले भाजपा वाले हैं। 
Rajasthan Assembly Elections 2023 Cm Ashok Gehlot Reaction Ed Raids |  Rajasthan में ED के छापों पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, कहा- BJP कर रही  दुरुपयोग



गहलोत ने यह भी कहा कि इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को आर्थिक अपराध करने वालों पर कारवाई करनी चाहिए। जैसे सालों से फरार लंदन मे बैठे विजय माल्या, नीरव मोदी और मैहुल चौकसी । भाजपा को चुनौती देते हुए अशोक गहलोत ने कहा, सरकारें गिराने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रहे हो। ईडी के जरिए हमसे लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर दम है तो मुकाबला करो। चुनी सरकारें गिरेंगी तो लोकतंत्र का क्या होगा? इससे पहले भी अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजे जाने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा था। गहलोत ने कहा था कि मेरे बेटे या पीसीसी चीफ का सवाल नहीं है ब‎ल्कि इन्होंने तो पूरे देश में आतंक मचा रखा है। छत्तीसगढ़ में तो लोगों ने फैमिली शिफ्ट कर दी हैं। हमने कल दो गारंटी की घोषणा की। यह चाहते नहीं हैं हम महिलाओं, पिछड़ों के लिए कुछ करें।
Kotputli : चुनाव वाले राज्यों में ED और IT का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार-  CM अशोक गहलोत | Kotputli News Central government is misusing ED and IT in  election states CM
ये भी जानिए..........
CM Ashok Gehlot targets PM Modi regarding ED - गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा  निशाना, CM गहलोत बोले- मोदी सरकार ED का दुरुपयोग कर रही है; बताई ये वजह ,  राजस्थान न्यूज
उल्लेखनीय है ‎कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था। अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव प‎‎रिणाम 03 दिसंबर को आएगा। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राजस्थान में एक चरण में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी। मगर, तारीख की ऐलान होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों ने चुनाव की तारीख को लेकर अपनी बात रखी थी। 
Rajasthan Assembly Election 2023: टिड्डी दल और ED दल एक समान, राज्य में  अचानक हमला कर रहे हैं: अशोक गहलोत का निशाना

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag