- यूपी में पेट्रोल और डीजल सस्ता, ‎बिहार में महंगा

यूपी में पेट्रोल और डीजल सस्ता, ‎बिहार में महंगा


  • - ब्रेंट क्रूड का भाव 85.27 डॉलर प्रति बैरल 
    नई दिल्‍ली । वै‎श्विक बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में आ रही नरमी को देखते हुए यूपी सरकार ने दिवाली से पहले अपनी जनता को सस्‍ते तेल का तोहफा दिया है। सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट दिख रही है। यूपी में तेल जहां सस्‍ता हो गया, वहीं बिहार के लोगों को महंगे तेल का झटका सहना पड़ेगा। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे महनगरों में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल के दाम 14 पैसे गिरकर 96.44 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 13 पैसे सस्‍ता होकर 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है।
  •  
  • ये भी जानिए...........
  • Petrol Diesel Prices: बिहार में महंगा, यूपी में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल,  तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट - Petrol diesel prices in bihar haryana  uttar pradesh noida patna ghaziabad on
  • - भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 32 पैसे गिरा और 96.42 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 31 पैसे टूटकर 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है। दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल 30 पैसे की बढ़त के साथ 94.51 रुपये लीटर पहुंच गया है। कच्‍चे तेल में बीते 24 घंटे में फिर गिरावट दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिर चुका है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 81.04 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag