- सीएमअरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की बात बीजेपी की साजिश

सीएमअरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की बात बीजेपी की साजिश


नई दिल्ली ।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी  और भारतीय जनता पार्टी  के बीच सियासी घमासान चरम पर है। इस बीच सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आप विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद मंत्री आतिशी  बीजेपी पर निशाना साधा है। उनके मुताबिक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा या जेल भेजने की बात बीजेपी की साजिश है। बीजेपी इस मुहिम में जुटी है। आतिशी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। भले ही उन्हें गलत तरीके से जेल में डाल दिया जाए।

Arvind Kejriwal will remain CM of Delhi even after being arrested AAP  announced - गिरफ्तार होकर भी दिल्ली के CM बने रहेंगे केजरीवाल, जेल में होगी  कैबिनेट बैठक; AAP ने कर दिया

 दिल्ली की जनता ने उन्हें सरकार चलाने का जनादेश दिया है। अगर सीएम को जेल में डाला जाता है तो वो जेल से ही काम करेंगे। आतिशी का कहना है कि आप के मंत्री, विधायक, सांसद व अन्य नेता जिस भी गली और पार्क में जाते हैं वहां के लोग एक ही बात कहते हैं, ऐसी स्थिति में भी सीएम को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। कॉलोनियों के आरडब्लूए वाले भी मुलाकात के दौरान यही कहते हैं कि मोदी सरकार ने आप के साथ अति कर दी है। सभी कह रहे हैं आप के खिलाफ बार-बार केस होता है। पहले आप के विधायकों को गिरफ्तार किया गया।

Delhi Excise Policy Case Arvind Kejriwal Skips ED Summon Slams Center Modi  Government AAP BJP Sambit Patra Reacts Ten Points | Delhi Excise Policy  Case:

ये भी जानिए..................

- गर्भपात के नुकसान और फायदे अभिभावकों को हिंदी या अंग्रेजी में समझाएं:  दिल्ली हाईकोर्ट

उसके बाद मंत्रियों की गिरफ्तारी हुई। फिर आप के सांसदों को जेल भेजा गया। यह बीजेपी का षडयंत्र है। अब बीजेपी के नेता दिल्ली के सीएम अ​रविंद केजरीवाल को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। दिल्ली जनता देख रही है ​कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ अति कर दी है। दिल्ली की जनता के हित में काम कर रहे नेताओं के साथ अति हो रहा है। लोगों ने जनादेश किसी विधायक या पार्टी को नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल को दिया। लोगों का भरोसा टूटना नहीं चाहिए। जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे। कोर्ट से इकैबिनेट ​मीटिंग्स, फाइल्स ले जाने और अफसरों को जेल तक ले जाने की इजाजत लेंगे। 
ED will arrest delhi cm arvind kejriwal and send him in jail AAP govt  minister Atishi claims - अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी  ED; AAP सरकार की मंत्री

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag