- श्रेयस सबसे बेहतर तरीके से स्पिन खेलते हैं : कैफ

श्रेयस सबसे बेहतर तरीके से स्पिन खेलते हैं : कैफ


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि श्रेयस अय्यर स्पिन को काफी अच्छे तरीके से खेलते हैं। श्रेयस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया था। अय्यर ने इस मुकाबले में 77 रनों की पारी खेली थी। अय्यर की इस शानदार पारी को देखकर कैफ बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि श्रेयस से बेहतर स्पिन कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल सकता है.

ये भी जानिए..................

- महादेव एप से 508 करोड़ की घूस खाई भूपेश बघेल ने

मुझे खुद नहीं पता...', श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी पर दिया ये बयान

कैफ ने कहा, श्रेयस स्पिन को बहुत अच्छे तरीके से खेलते हैं। मैंने आईपीएल में उनके साथ काम किया है। मेरा मानना है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी उनसे बेहतर स्पिन नहीं खेल सकता है क्योंकि वह एक ओर दो रन लेते रहते हैं। साथ ही छक्के भी मारते हैं। कितनी भी अच्छी गेंदबाजी हो उनपर प्रभाव नहीं पड़ता। अय्यर अपनी तरफ से रन निकालते रहते हैं। अय्यर ने विश्व कप की अपनी पहली 6 पारियों में केवल एक अर्धशतक बनाने के बाद, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ वापसी की। इन दोनों ही टीमों के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाये। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों में 82 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। 

shreyas iyer taking pain killer injection doubt on return to team for asia  cup 2023 aml | दर्द का इंजेक्शन ले रहे हैं श्रेयस अय्यर, एशिया कप 2023 के  लिए टीम में

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag