- बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में खेल भावना नहीं दिखाने विवादों में आये शाकिब और बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में खेल भावना नहीं दिखाने विवादों में आये शाकिब और बांग्लादेशी टीम


नई दिल्ली । बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्वकप मुकाबले में खेल भावना नहीं दिखाने के लिए विवादों में आ गये हैं। दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में रोमांच के साथ विवाद भी हुए। श्रीलंका के अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट होना इस मुकाबले में विवाद का सबसे बड़ा कारण रहा। इसी कारण भले बांग्लादेश की टीम को इस मुकाबले में जीत मिल गई पर खेल भावना नहीं दिखाने के लिए शाकिब की जमकर आलोचना हुई। 

 

इसी कारण मैच के बाद देखा गया कि दोनों टीमों के किसी भी खिलाड़ी ने हाथ तक नहीं मिलाया। यह इस वर्ल्ड कप का पहला मैच था जिसमें इस तरह की चीजें नजर आई. हालांकि, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम में गहमा-गहमी हमेशा से रही है। इसमें नागिन डांस दोनों टीमों का सिग्नेचर स्टेप रहा है। कई बार दोनों टीमों ने नागिन डांस कर एक दूसरे को चिढ़ाया है पर इसकी शुरुआत पहली बार बांग्लादेश ने ही की थी। 

Sri Lanka players refused to shake hands with Bangladesh players After BAN  vs SL World Cup 2023 Match - बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच में उड़ीं खेल  भावना की धज्जियां, श्रीलंकाई ...

ये भी जानिए..................

- श्रेयस सबसे बेहतर तरीके से स्पिन खेलते हैं : कैफ

Sri Lanka Bangladesh players didnt shake hands mathews takes revenge from  shakib | BAN vs SL मैच में उड़ी खेल भावना की धज्जियां, मैथ्यूज ने मैच में  ही लिया अपना बदला, आपने

इससे पहले साल 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नजमुल इस्लाम ने पहली बार नागिन डांस किया था। .एंजेलो मैथ्यूज के विकेट के पीछे शाकिब का बड़ा हाथ था। अगर वह आउट की अपील नहीं करते तो मैथ्यूज टाइम आउट नहीं होते पर शाकिब ने टीम को जिताने के लिए आउट की अपील की। शाकिब को पहले भी कई बार खेल भावना का उल्लंघन करते देखा गया है। 

BAN vs SL: टाइम आउट का दर्द लेकर वर्ल्ड कप से विदा हुआ श्रीलंका, बांग्लादेश  पर रहेगा वर्षों 'दाग' - Sri Lanka became 2nd team to be eliminated from  World Cup 2023

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag