- पाक के लिए विश्वकप सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल

पाक के लिए विश्वकप सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल


नई दिल्ली । भारत और दक्षिण अफ्रीका जहां एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। वहीं पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद कठिन नजर आ रहा है। बाकि दो जगहों के लिए कड़ी टक्कर है। पाक को इसमें न्यूजीलैंड से चुनौती मिल रही है। पाक टीम को अंतिम चार में पहुंचने अपने बचे हुए मैचों को जीतने के साथ ही अन्य टीमों के परिणाणों पर भी आधारित रहना होगा। 
टीम इंडिया से मिली हार के बाद टीम को लगातार चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान के लिए मैक्सवेल डबल खुशी लेकर आए, बन रहा है 1992 वाला समीकरण, अब  2023 में भी बनेगा इतिहास! - Pakistans path to semi finals of World Cup 2023  becomes easier

 अब हालात ऐसे हैं कि टीम चाह कर भी अपने बल पर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकती। उसके आगे बढ़ने के लिए दूसरी टीम की जीत पर भी निर्भर होना होगा। वहीं पाक के अलावा अन्य दो टीमों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम को केवल अपने आगे के मुकाबले जीतने हैं। इस प्रकार उनके अंतिम चार में पहुंचने की अधिक संभावना है। अफगानिस्तान की टीम भी अपने आगे के मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में जगह हासिल कर लेगी। पाक की हालत सबसे खराब है।

ICC World Cup Semi Final Scenario How Can Pakistan Qualify For Semis After  Beating England | World Cup Semi Final Scenario: क्या इंग्लैंड को हराने से  सेमीफाइनल में हो जाएगी पाकिस्तान की

ये भी जानिए...................

- बाबर की कप्तानी पर फैसला तकनीकी समिति करेगी : अशरफ

उसे दुआ करनी है कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और अफगानिस्तान भी अपने आगे के सारे मैच हार जाए। पाकिस्तान की टीम इस उम्मीद पर है कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मुकाबले में बारिश के कारण मुकाबला ड्रॉ हो जाये जिससे दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटे जाए। ऐसा हुआ तो पाक को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड ने 1 रन से भी जीत दर्ज की तो फिर पाक को नेट रन रेट में उसे मात देने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 130 रन से बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। 
Pakistan World Cup 2023 Semi Final Scenario After Afghanistan Defeat Vs  Australia | World Cup 2023 Semi-Final: अफगानिस्तान की हार से पाकिस्तान को  फायदा, अब ऐसे हैं सेमीफाइनल में पहुंचने के ...

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag