मुंबई । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार की बल्लेबाज की है उसे देखकर हैरानी नहीं होनी चाहिये क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ भी कर सकते हैं। मैक्सवेल ने विश्वकप में 128 गेंदों में नाबाद 201 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। कमिंस ने मैक्सवेल की इस पारी को एकदिवसीय की सबसे महान पारी बताया है। कमिंस ने कहा,
शुरुआत में जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो सोचा कि स्पिनर को खेलना मुश्किल है। इसलिए विकेट बचाना ही सही रहेगा क्योंकि मैक्सवेल के होने से कोई भी रन रेट हासिल किया जा सकता है। मैक्सवेल इस दौरान आराम से खेल रहा था। हम जानते थे कि यह उस तरह का विकेट है जो बाद में आसान हो जाता है। वास्तव में ऐसा नहीं लगा कि मैक्सी के अभी भी क्रीज पर रहते हुए रन रेट कोई मुद्दा बनने वाला है। मैक्सवेल हमेंशा जीत की योजना बनाता रहा।
कमिंस ने कहा, मुझे लगता है कि यह सबसे महान एकदिवसीय पारी है। मैक्सवेल ने अकेले ही उस लक्ष्य का पीछा किया था। उसे अकड़न हो रही थी पर इसके बाद भी वह शॉट खेलता रहा। इसलिए मैंने भी उसे ही बल्लेबाजी दी। कप्तान का मानना है कि मैक्सवेल एक सनकी व्यक्ति है, जो हिलने में परेशानी होने के बाद भी छक्के मार सकते है। वह अलग-अलग क्षेत्रों में मारता है, वह इसे इतना आसान बना देता है। और जब आप किसी के खिलाफ होते हैं एक गेंदबाज के रूप में, आपके पास बहुत सारे विकल्प नहीं हैं।