- एल्विश केस में शिकायतकर्ता पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

एल्विश केस में शिकायतकर्ता पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट


नई दिल्ली । नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने यहां पुष्टि की कि मामले में जारी जांच में शामिल होने के लिए एल्विश यादव को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस भेजा गया है। अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हमने मामले में उन पांच आरोपियों की पुलिस हिरासत भी मांगी है, जिन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को नोटिस भेजकर रेव पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच में शामिल होने के लिए कहा। वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव के मामले में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है। 

 

Elvish Yadav News: सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जांच तेज, एल्विश यादव  से पुलिस पूछेगी ये सवाल; भेजा नोटिस - ncr Noida Police sent notice to ask  questions in investigation

शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने कहा कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। दरअसल, नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में रेव पार्टी करने और उसमें विदेशी युवतियों को बुलाने के मामले में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। बता दें कि पुलिस ने उन पांच लोगों की हिरासत के लिए भी आवेदन किया है, जिन्हें मामले में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव, रेव पार्टियों में सांपों के जहर के इस्तेमाल के संदिग्ध मामले को लेकर नोएडा पुलिस की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में नामजद लोगों में से एक हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन नवंबर को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था

सांप और जहर केस: एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ, आज राहुल  यादव संग कराया जाएगा आमना-सामना - elvish yadav snake venom drug case noida  police interrogate bigg

ये भी जानिए...................

- महिलाओं से माफी मांगें नीतीश कुमार महिला आयोग ने सीएम के बयान पर जताई कड़ी आपत्ति

और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में एल्विश यादव की कथित भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल एक बैंक्वेट हॉल से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे, जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था। नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां पुष्टि की कि मामले में जारी जांच में शामिल होने के लिए एल्विश यादव को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 के तहत नोटिस भेजा गया है। अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हमने मामले में उन पांच आरोपियों की पुलिस हिरासत भी मांगी है, जिन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था।
रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव से 5 घंटे चली पूछताछ, कहा मैं बेगुनाह हूं  | Elvish Yadav Rave Party Bigg Boss OTT 2 Winner Salman Khan Show Noida  Police inquiry | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag