- संवत् 2080 में खास समय पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका! जानें मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग

संवत् 2080 में खास समय पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका! जानें मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग

12 नवंबर को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2079 खत्म होगा और संवत 2080 की शुरूआत हो जाएगी. संवत 2079 के दौरान बाजार में उतार चढ़ाव बना रहा. लेकिन बाजार ने रिकॉर्ड हाई बनाया. वहीं संवत 2080 के लिए एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस बाजार को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. उनका कहना है कि घरेलू लेवल पर मैक्रो इंडीकेटर्स फेवरेबल दिख रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती जारी रहने की उम्मीद है. निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग में सुधार है. ऐसे में संवत 2080 में बाजार से अच्छे रिटर्न हासिल हो सकते हैं. इसलिए समय है कि कुछ मजबूत शेयरों को पोर्टफोलियों में शामिल करें.

संवत 2080: मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 4 दिग्गज ब्रोकरेज की टॉप पिक्स, लिस्ट  में ये ​लार्जकैप और मिडकैप हैं शामिल | Financial Express Hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था में जारी रहेगी मजबूती

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग? सिर्फ एक ही घंटे में होता है अरबों का  कारोबार | Zee Business Hindi


ब्रोकरेज हाउस शेयर खान का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में प्रतिकूल परिस्थितियों और आगामी स्टेट और जनरल इलेक्शन के बावजूद, सभी इंडीकेटर्स भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति की ओर इशारा करते हैं, जो वित्त वर्ष 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. अगले 2 साल में कॉर्पोरेट इनकम 15त्न सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है, इसी अवधि में बीएसई 200 में 20 से अधिक अर्निंग ग्रोथ का अनुमान है. ऐसे में संवत 2080 के पहले ही पोर्टफोलियो में कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर शामिल करने की सलाह है, जिससे आने वाले दिनों में बाजार की तेजी में आपको हाई रिटर्न मिल सके.

निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग में हेल्दी ग्रोथ

Muhurat Trading: इन 9 शेयरों में हो सकती है 35% तक की कमाई, जानें ICICI  डायरेक्ट के पसंदीदा दिवाली स्टॉक्स - Muhurat Trading Stocks to invest here  are icici direct top 9

 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अच्छे वैल्?युएशन के साथ आगे निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग में हेल्दी ग्रोथ की उममीद है. निफ्टी 50 कंपनियों द्वारा अवधि के दौरान अर्निंग ग्रोथ 12.5 की रिपोर्ट करने की संभावना है. निफ्टी50 मल्टीपल 19.8&/16.9& पर कारोबार कर रहा है जो न तो महंगा है और न ही सस्ता है.

ये भी जानिए...................

मुहूर्त ट्रेडिंग 2021 दिवाली संवत 2078 इस दिवाली खरीदने के लिए शीर्ष स्टॉक  विवरण जानें सुझाव कौन सा स्टॉक खरीदें सबसे अच्छा लाभ

- हर साल इस सरकारी स्कीम से घर आ सकते हैं 4.81 लाख रुपये, ऐसे करें कैलकुलेशन.

मजबूत डोमेस्टिक फ्लो से बाजार को लोअर लेवल पर सपोर्ट मिलने की संभावना है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में मंथली एसआईपी योगदान रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है (सितंबर 2023 के महीने में 16,000 करोड़ रुपये स ज्यादा) और अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान यह सालाना बेसिस पर 22 फीसदी बढ़ा है. डीमैट अकाउंट की संख्या 12 करोड़ के पार जाने से निचले स्तर पर डीआईआई और रिटेल निवेशकों से फंड फ्लो आकर्षित होगा.

Diwali Stocks 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग में इन शेयरों पर खेलें दांव, रॉकेट की  तरह भागेगा स्टॉक, बढ़ेगी आपकी दौलत | Zee Business Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag