12 नवंबर को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2079 खत्म होगा और संवत 2080 की शुरूआत हो जाएगी. संवत 2079 के दौरान बाजार में उतार चढ़ाव बना रहा. लेकिन बाजार ने रिकॉर्ड हाई बनाया. वहीं संवत 2080 के लिए एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस बाजार को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. उनका कहना है कि घरेलू लेवल पर मैक्रो इंडीकेटर्स फेवरेबल दिख रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती जारी रहने की उम्मीद है. निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग में सुधार है. ऐसे में संवत 2080 में बाजार से अच्छे रिटर्न हासिल हो सकते हैं. इसलिए समय है कि कुछ मजबूत शेयरों को पोर्टफोलियों में शामिल करें.
ब्रोकरेज हाउस शेयर खान का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में प्रतिकूल परिस्थितियों और आगामी स्टेट और जनरल इलेक्शन के बावजूद, सभी इंडीकेटर्स भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति की ओर इशारा करते हैं, जो वित्त वर्ष 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. अगले 2 साल में कॉर्पोरेट इनकम 15त्न सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है, इसी अवधि में बीएसई 200 में 20 से अधिक अर्निंग ग्रोथ का अनुमान है. ऐसे में संवत 2080 के पहले ही पोर्टफोलियो में कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर शामिल करने की सलाह है, जिससे आने वाले दिनों में बाजार की तेजी में आपको हाई रिटर्न मिल सके.
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अच्छे वैल्?युएशन के साथ आगे निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग में हेल्दी ग्रोथ की उममीद है. निफ्टी 50 कंपनियों द्वारा अवधि के दौरान अर्निंग ग्रोथ 12.5 की रिपोर्ट करने की संभावना है. निफ्टी50 मल्टीपल 19.8&/16.9& पर कारोबार कर रहा है जो न तो महंगा है और न ही सस्ता है.
मजबूत डोमेस्टिक फ्लो से बाजार को लोअर लेवल पर सपोर्ट मिलने की संभावना है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में मंथली एसआईपी योगदान रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है (सितंबर 2023 के महीने में 16,000 करोड़ रुपये स ज्यादा) और अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान यह सालाना बेसिस पर 22 फीसदी बढ़ा है. डीमैट अकाउंट की संख्या 12 करोड़ के पार जाने से निचले स्तर पर डीआईआई और रिटेल निवेशकों से फंड फ्लो आकर्षित होगा.