भोजपुर । बिहार के किसान सिद्धनाथ सिंह के सुपुत्र अपने छात्र जीवन में ही अपनेद जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहा है। भोजपुर के बखोरापुर गांव के रहने वाले सत्यम ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही आईआईटी क्रैक कर लिया था। सबसे कम उम्र में ऐसा करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। साथ ही वे अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी और एप्पल जैसे दिग्गज कंपनियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
सत्यम की सफलता की कहानी 12 वर्ष के उम्र से ही शुरू हो गई थी। वह बचपन से ही मेधावी और बहुत होनहार थे। इसकारण उन्हें कई बार स्कूल भी बदलना पड़ा। गांव के ही एक व्यक्ति के सलाह पर कुछ वक्त के लिए सत्यम को कोटा भेजा गया। इसका नतीजा यह निकला कि कि सत्यम ने सिर्फ 12 वर्ष के उम्र में ही आईआईटी के इंट्रेस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर लिया। उन्होंने आईआईटी कानपुर से ड्यूल डिग्री कर बीटेक और एमटेक कर लिया। फिर वह अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से ब्रेन कंप्यूटर पर पीएचडी करने चले गए। सत्यम के अमेरिका पहुंचने तक का सफर इतना आसान नहीं था। कई बार परिस्थितियां ऐसी बनी कि किसान पिता को घर, खेत जमीन सब कुछ गिरवी रखने की नौबत आ गई, लेकिन इसके बीच टैलेंट के कारण सत्यम को स्कॉलरशिप भी मिलती गई। फिलहाल वह अमेरिका में अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.।
आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक करने के बाद सत्यम को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में शामिल एप्पल,गूगल और फेसबुक में इंटर्नशिप करने का मौका मिला। इसके लिए सत्यम ने एप्पल कंपनी को चुना। स्विट्जरलैंड में तीन महीनों की इंटर्नशिप पूरी की। फिलहाल, सत्यम की उपलब्धि पर उनका पूरा गांव कर रहा है।