- खराब सिग्नल के कारण ट्रेन के रुकते ही लुटेरों ने मचाई लूटपाट

खराब सिग्नल के कारण ट्रेन के रुकते ही लुटेरों ने मचाई लूटपाट


आणंद । गुजरात के खेड़ा जिले में खराब सिग्नल के कारण ट्रेन के रुकते ही लुटेरों ने भारी लूटपाट मचा दी। इस दौरान लुटेरों के एक गिरोह ने यात्रियों से 3.20 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान लूट लिया। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी है। पश्चिम रेलवे की पुलिस अधीक्षक सरोज कुमारी ने बताया कि यह घटना 14 नवंबर को तड़के हुई थी। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं और यह भी जांच की जा रही है

गुजरात : खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन, लुटेरों ने यात्रियों से की लूटपाट  - gujarat train stopped due to bad signal robbers looted passengers-mobile

ये भी जानिए...........

गुजरात : खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन, लुटेरों ने यात्रियों से की लूटपाट  - gujarat train stopped due to bad signal robbers looted passengers-mobile

- किसान के लाल ने किया कमाल, 12 साल की उम्र में आईआईटी क्रैक किया

कि क्या सिग्नल की खराबी किसी साजिश का नतीजा तो नहीं थी। इधर आणंद रेलवे पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इंदौर की ओर जा रही गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस 14 नवंबर को तड़के अनघड़ी गांव के बाहरी इलाके में रुकी। पुलिस अधीक्षक ने कहा ‎कि लुटेरों ने खिड़कियों के पास बैठे पांच यात्रियों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है ‎कि डिब्बे में प्रवेश किए बिना, वे जो कुछ भी छीन सकते थे, उसे छीन लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गए। पु‎लिस ने बताया ‎कि इस दौरान लुटेरे पीड़ितों से कुल मिलाकर 3.20 लाख रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और आभूषण लूटकर ले गए। 

गुजरात : खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन, लुटेरों ने यात्रियों से की लूटपाट  - gujarat train stopped due to bad signal robbers looted passengers-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag