अलीगढ़ । अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी मोहम्मद असलम के रातों-रात करोड़पति बनने के बाद हर जगह चर्चा हो रही थी। अब असलम की परेशान बढ़ गई है। वह अब न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है। इस मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस कर रही है।
असलम के दो बैंकों के अकाउंट में दीपावली की रातों में करीब 4.78 करोड़ रुपए की धनराशि आ गई थी। इसके बाद उसने अपने दोनों बैंक मैनेजर से शिकायत की पुलिस से शिकायत की थी। बैंक मैनेजर द्वारा असलम के खातों को फ्रिज करने की सूचना दी गई
, लेकिन मोहम्मद असलम का आरोप है कि उसके अकाउंट 13 नवंबर को फ्रिज हो गए बावजूद इसके अकाउंट में रुपयों के आने की प्रक्रिया रुक नहीं रही है। 14 नवंबर को असलम के अकाउंट से बैंक द्वारा करीब 7 करोड़ निकाल गया है। अब असलम ने परेशान होकर एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है। असलम का कहना है कि अब बैंक द्वारा उसको नोटिस दिया गया है कि उसका अकाउंट माइनस में चल रहा है जो असलम को चुकाना है। अपनी तरह के इस अनूठे मामले में असलम ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर न्याय की गुहार लगाई है। असलम का कहना है कि उसके द्वारा पहले ही बैंक और पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई थी जिसमें साइबर क्राइम जांच कर रही है।