अहमदाबाद | विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कल क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला होना है और इसमें अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन के चलते अहमदाबाद एयरपोर्ट काफी व्यस्त रहेगा| जिसे देखते हुए अहमदाबाद से बाहर जानेवाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है| जिसके मुताबिक यात्रियों को चेक इन से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना अनिवार्य होगा| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाला मुकाबला देखने के लिए अनेक वीवीआपी मेहमान आनेवाले हैं और इस कारण से रविवार की दोपहर 1.25 से 2.10 बजे तक एयर ट्रैफिक बंद रहेगा| दूसरी बात यह है कि एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के एयर शो की वजह से भी एयर ट्रैफिक बंद रहेगा|
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होनेवाले महामुकाबले को देखने के लिए दुनियाभर की मशहूर हस्तियां आनेवाली हैं| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्ल्डकप फाइनल मैच के गवाब बनेंगे| मैच देखने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचार्ड मार्ल्स अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अहमदाबाद आएंगे| उद्योग जगत से मुकेश अंबाणी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अदाणी, जिंदलग्रुप समेत वीवीआईपी मैच देखने अहमदाबाद आएंगे| भारत के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात इत्यादि देशों के राजदूत भी आनेवाले हैं| इस कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट 19 नवंबर को काफी व्यस्त रहेगा| ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की मुश्किल ना हो इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है| जिसमें यात्रियों को चेक इन के समय से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की हिदायत दी गई है| अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में चार्टर्ड प्लेन लैंड करेंगे|
जिसे देखते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग के लिए 15 स्टैन्ड की व्यवस्था की गई है| 15 स्टैन्ड में से 6 स्टैन्ड बिजनेस जेट एयरक्राफ्ट ऑपरेशन के लिए रिजर्व रहेंगे| अहमदाबाद के जी.ए. टर्मिनल पर 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन उतरेंगे| एयरपोर्ट पर 30-40 जितने चार्टर्ड प्लेन पार्क किए जा सकें, ऐसी व्यवस्था की गई है| इसके अलावा वीवीआईपी और सेलिब्रिटी के चार्टर्ड प्लेन के लिए सूरत, राजकोट, वडोदरा में पार्किंग की व्यवस्थी की गई है|