- मुठभेड़ में मायावती को चांद पर जमीन दिलाने वाले पिंटू सेंगर का हत्यारा ढेर

मुठभेड़ में मायावती को चांद पर जमीन दिलाने वाले पिंटू सेंगर का हत्यारा ढेर


झांसी । यूपी के झांसी जिले में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश राशिद कालिया को गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्तपाल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह वही बदमाश राशिद कालिया है जिस पर पिंटू सेंगर की हत्या का आरोप लगा था। पिंटू सेंगर ने यूपी की पूर्व सीएम मायावती को कथित तोर पर चांद पर जमीन लेकर दी थी। पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपी राशिद कालिया पर 1.25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। .

Jhansi News Killer Of Pintu Sengar Who Got Mayawati Land On The Moon Rashid  Kalia Arrested In STF Encounter | Jhansi Crime News: बसपा सुप्रीमो मायावती  को चांद पर जमीन दिलाने वाले

ये भी जानिए..........

- ईडी ने पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की 73 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Jhansi News Killer Of Pintu Sengar Who Got Mayawati Land On The Moon Rashid  Kalia Arrested In STF Encounter | Jhansi Crime News: बसपा सुप्रीमो मायावती  को चांद पर जमीन दिलाने वाले

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने आरोपी राशिद को मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो पर ग्राम सितौरा के पास घेर लिया जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसके सीने में गोली लग गई जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में एसटीएफ ने कहा कि हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में एक लाख कानपुर नगर से व 25 हजार जनपद झांसी से वांछित इनामिया राशिद कालिया पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर में मुठभेड़ में झांसी में मारा गया।
Jhansi News Killer Of Pintu Sengar Who Got Mayawati Land On The Moon Rashid  Kalia Arrested In STF Encounter | Jhansi Crime News: बसपा सुप्रीमो मायावती  को चांद पर जमीन दिलाने वाले

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag