- लकड़ी से बने सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी

लकड़ी से बने सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी


न्यूयॉर्क । अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा और जापान एयरोस्पेस मिलकर अंतरिक्ष यात्रा को,बेहतर बनाने के लिए लकड़ी से बने उपग्रह को अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।मैगनोलिया लकड़ी से बना काफी के मग के आकार का लिग्नोसेट सैटेलाइट अगले साल पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है।

ये भी जानिए..........

- भाजपा-कांग्रेस को मतगणना को लेकर किस बात का है डर?

Wooden Satellite: NASA और Japan लॉन्च करेंगे लकड़ी की सैटेलाइट, जानें इसके  पीछे की वजह - NASA and Japan will launch the world's first wooden satellite  by 2024, know the reason for
अंतरिक्ष के वातावरण में लकड़ी जलती और सड़ती नहीं है। पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने के बाद यह जलकर राख़ में परिवर्तित हो जाएगी। वैज्ञानिकों ने लकड़ी के बने उपग्रह का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। इसके बाद सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए उपयुक्त माना गया है। वैज्ञानिकों ने इसके लिए कई तरह की लकडियों के परीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया है।
अंतरिक्ष में लकड़ी के सैटेलाइट तैयार करने से अंतरिक्ष के कबाड़ में कमी आएगी। वर्तमान में 9300 टन से अधिक कचरा अंतरिक्ष में पड़ा हुआ है। इसको नष्ट करने में भारी खर्च करना पड़ता है। इससे प्रदूषण भी होता है। लकड़ी के सैटेलाइट होने से अंतरिक्ष का प्रदूषण भी कम होगा।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag