- बीते तीन सालों में और महंगे हुए मकान

बीते तीन सालों में और महंगे हुए मकान


  • - सबसे ज्यादा 33 फीसदी मकान के दाम हैदराबाद में बढ़े 
    नई दिल्ली। बीते तीन साल में देश के प्रमुख सात महानगरों के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में मकान खरीदना एक तिहाई महंगा हो गया है। सबसे ज्यादा 33 फीसदी मकान के दाम हैदराबाद में बढ़े हैं। एक रियल एस्टेट सलाहकार फर्म की अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2023 के बीच मकानों की कीमत पर 7 प्रमुख शहरों के रियल एस्टेट बाजारों पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक गचीबावली में मकान की औसत कीमत 4,790 रुपये से बढ़कर 6,355 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। हैदराबाद के कोंडापुर में 31 फीसदी और मियापुर में मकान की औसत कीमत में 28 फीसदी इजाफा हुआ है। हैदराबाद के बाद बेंगलूरु और एनसीआर में मकान महंगे हुए हैं।
  • ये भी जानिए..........
  • - सुजुकी मोटर एसएमसी को 1.23 करोड़ के शेयर आवंटित करेगी मारुति

  •  
  •  
  • बेंगलूरु के व्हाइटफील्ड में मकान की औसत कीमत 29 फीसदी बढ़कर 6,325 रुपये हो गई, जबकि एनसीआर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यह कीमत 27 फीसदी बढ़ी है। यहां औसत कीमत 3,450 रुपये से बढ़कर 4,380 रुपये वर्ग फुट हो गई है। एनसीआर के ही द्वारका एक्सप्रेसवे पर कीमत 20 फीसदी बढ़कर 6,410 रुपये, न्यू गुरुग्राम में 17 फीसदी बढ़कर 7,110 रुपये, राजनगर एक्सटेंशन में 21 फीसदी बढ़कर 3,950 रुपये और नोएडा सेक्टर- 150 में 25 फीसदी बढ़कर 6,380 रुपये वर्ग फुट ट हो गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के आईटी हब वाघोली में 25 फीसदी और हिंजेवाडी में मकानों की औसत में 22 फीसदी इजाफा हुआ है। एमएमआर के अंधेरी में 19 फीसदी, लोअर परेल में 21 फीसदी, वर्ली में 13 फीसदी मकान महंगे हुए हैं। मकानों की औसत में कोलकाता के बाजारों में 13 से 24 फीसदी, जबकि चेन्नई के बाजारों में 15 से 19 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag