नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को एक्शन लेकर खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के एक केस में पैरोल जंप कर फरार चल रहे थे। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मयूर विहार इलाके में एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता मिली है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों का प्लान पंजाबी सिंगर पर हमले का था। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। एनआईए, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने अर्शदीप को वांटेड अपराधी घोषित कर रखा है। जानकारी के अनुसार, अर्श डाला कनाडा में छिपा बैठा हुआ है।