- चीन में फैली नई रहस्मय बीमारी.....भारत सरकार सतर्क

चीन में फैली नई रहस्मय बीमारी.....भारत सरकार सतर्क


नई दिल्ली । कोरोना के बाद चीन में एक नई रहस्मय बीमारी फैलाती जा रही है। इसकारण बड़ी संख्या में लोग निमोनिया की तरह की एक नई बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं, जिसमें बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है, हालांकि इस नई बीमारी का कोरोना से कुछ लेना देना है, या नहीं ये अभी साफ नहीं है। चीन में इस बीमारी के फैलने के बाद भारत सरकार भी एहतियातन अलर्ट बरत रही है। एनसीडीसी के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर सुजीत सिंह ने इसकी जानकारी दी कि चीन की जानकारी पर संदेह रहता है, इसकारण एहतियातन अलर्ट जारी किया है। देखना ये है कि क्या हमारे यहां इस तरह की बीमारी आ चुकी है? 

indian government release covid like guidelines for states amid china new  disease - चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर भारत में कोरोना जैसी  गाइडलाइन्स, बच्चों पर खास सलाह, देश ...

ये भी जानिए..................

- खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के दो शूटर गिरफ्तार

indian government release covid like guidelines for states amid china new  disease - चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर भारत में कोरोना जैसी  गाइडलाइन्स, बच्चों पर खास सलाह, देश ...

या फिर ये सामान्य निमोनिया के केस हैं? सांस की बीमारी सामान्य या इसकी चीनी कनेक्शन? आईएसडीपी के नेटवर्क को सचेत किया गया है। कम्यूनिटी में केस की स्टडी करनी है। केस बढ़े तब सैंपल लेकर टेस्टिंग किए जाए। एच3 एन2, एच1एन1 की अपेक्षा एच9एन 2 के भी टेस्ट हों। टेस्ट से पता चलेगा पैटर्न किस तरह का है। मॉर्बिडिटी या मॉर्टलिटी को भी देखने की जरुरत है। हमारी रणनीति रहती है कि हम लैब और सर्विलांस के जरिए नजर रखते हैं। गौरतलब है कि उत्तरी चीन में बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि के संकेत संबंधी हाल की रिपोर्टों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को तुरंत सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी है। 
indian government release covid like guidelines for states amid china new  disease - चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर भारत में कोरोना जैसी  गाइडलाइन्स, बच्चों पर खास सलाह, देश ...

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag