- राहुल के बाय-बाय केसीआर बोलते ही लोगों ने लगाए ठहाके

राहुल के बाय-बाय केसीआर बोलते ही लोगों ने लगाए ठहाके


हैदराबाद । तेलंगाना रैली का एक वीडियो इन ‎दिनों खूब लोक‎प्रिय हो रहा है। वी‎डियो में राहुल गांधी की माइक वाली चुटकी को दिखाया गया है। ‎जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल के बाय-बाय केसीआर बोलते ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे, तालियां बजाने लगे। तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टियां राज्य की सत्ता पाने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रही हैं। 

 

तेलंगाना में अमीरों और गरीब जनता के बीच युद्ध चल रहा है : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हैदराबाद में एक रैली कर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए माइक पर अलविदा, केसीआर के नारे लगाए। रविवार को रैली का एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की माइक वाली चुटकी को दिखाया गया है। वी‎डियो में देखा जा सकता है कि राहुल के बाय-बाय केसीआर बोलते ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे तालियां बजाने लगे।

ये भी जानिए..................

तेलंगाना में अमीरों और गरीब जनता के बीच युद्ध चल रहा है : राहुल गांधी

- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने देश में सीएए लागू करने का ‎किया दावा

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख हैं और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं, वह साल 2012 से राज्य की सत्ता पर काबिज हैं। अब एक बार फिर से उनकी निगाहें राष्ट्र की सत्ता पर ‎टिक गई हैं। कामारेड्डी में हुई एक चुनावी रैली से एक्स, पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में केसीआर को बाय-बाय कहते हुए और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए दिखाया गया है। इसमें राहुल गांधी ने माइक के पास आकर बाय-बाय, केसीआर कहा और हाथ हिलाकर मुस्कराने लगे। 

तेलंगाना में अमीरों और गरीब जनता के बीच युद्ध चल रहा है : राहुल गांधी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag