नई दिल्ली । भारतीयों के लिए श्रीलंका-थाईलैंड के बाद अब मलेशिया में भी वीजा-फ्री एंट्री की शुरुआत होने जा रही है। नए साल के मौके पर देश नहीं बल्कि विदेश घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। दरअसल, मलेशिया में 1 दिसंबर से भारत और चीन के नागरिकों को वीजा-फ्री एंट्री मिलने जा रही है। ऐसे में अब आपको फॉरेन ट्रिप प्लान करन के लिए वीजा बनवाने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रविवार देर रात अपने पीपुल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान इस बात की घोषणा की। जिसके अनुसार अब चीनी-भारतीय नागरिक 30 दिनों तक मलेशिया में बिनी वीजा के रह सकेंगे। इस संबंध में अनवर इब्राहिम ने बताया कि इस छूट के तहत चीनी और भारतीय नागरिक 30 दिनों तक मलेशिया में बिनी वीजा के रह सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि फ्री वीजा एंट्री कब तक लागू रहेगी। गौरतलब है कि कई ऐसे देश हैं जहां घूमने के लिए आपको वीजा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि मलेशिया से पहले श्रीलंका-थाईलैंड भी वीजा फ्री एंट्री का ऐलान कर चुके हैं।