नई दिल्ली । इजराइल कंपनी के ड्रोन अडानी एयरस्पेस में तैयार हो रहे हैं। ड्रोन जल्द ही थल और नौसेना को सप्लाई किए जाएंगे। पहला ड्रोन 2024 की प्रथम तिमाही में मिलने की संभावना जताई जा रही है।यह ड्रोन हैदराबाद स्थित अडानी एयर स्पेस पार्क में असेंबल किया जा रहे हैं। यह पार्क अडानी डिफेंस एंड ऐरो स्पेस और इजरायल की एलिबट कंपनी का जॉइंट वेंचर है।
2018 में 100 करोड रुपए की लागत से यह पार्क तैयार किया गया था। 2021 में एलिबट अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के बीच में समझौता हुआ था। जिसमें 2500 करोड रुपए के सौदे में इजराइल से ड्रोन के उपकरण आयात करके, इस पार्क में नौसेना और थल सेना के लिए ड्रोन और विमान निर्माण का कार्य किया जाएगा।हर्मेंज 900
हमरीज 900 ड्रोन 30000 फीट की ऊंचाई पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।अत्याधुनिक राडार और समुद्री टोही क्षमता से लेस एक बार में 30 घंटे की उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन का निर्माण अडानी एयरोस्पेस में शुरू हो गया है। जल्द ही 2500 करोड रुपए के ड्रोन सेना को सप्लाई किए जाएंगे।