- प्रोफेसर ने जताई अपना डीएनए चांद पर भेजने की इच्छा

प्रोफेसर ने जताई अपना डीएनए चांद पर भेजने की इच्छा

  • - एल‍ियन जैसा इंसान अथवा उसका क्लोन पैदा करने में ‎मिलेगी मदद


  • वॉशिंगटन । एक अमेरिकी प्रोफेसर ने अपनी इच्‍छा जा‎हिर करते हुए कहा ‎कि वे चांद पर अपना डीएनए भेजना चाहते हैं। उनका कहना है ‎कि वहां मौजूद एल‍ियन के पास यह डीएनए पहुंच जाए ताकि वे उनकी तरह इंसान पैदा कर सकें। अगर इंसान पैदा न कर पाएं तो कम से कम उनकी तरह क्‍लोन तो तैयार कर ही लें। बताया जा रहा है ‎कि टेक्‍सास की एक स्‍पेस कंपनी सेलेस्टिस उनका डीएनए लेकर चांद पर जाएगी। गौरतलब है ‎

पूर्व प्रोफेसर की नज़र डीएनए प्रेषण पर है

 

कि ये कंपनी 1994 से लोगों के अवशेष चांद पर पहुंचाने में जुटी हुई है। अमेरिका के कंसास राज्‍य के रहने वाले रिटायर्ड फ‍िजिक्‍स प्रोफेसर केनेथ ओह्म अपनी मौत के बाद डीएनए को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजने की योजना बना रहे हैं। 86 वर्षीय प्रोफेसर ने कहा, हम चाहते हैं कि इसे भेजा जाए ताकि किसी न किसी दिन एल‍ियन क्‍लोनिंग कर सकें और ये जान सकें कि वे अकेले नहीं हैं।मी‎डिया से बातचीत में प्रोफेसर ने कहा ‎कि मेरा मानना है कि हजारों साल बाद भी अगर एल‍ियंस को चांद पर मेरा सैंपल मिल गया तो शायद वे इसे रिक्रिएट कर लें। अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया के लिए एक वरदान की तरह होगा। तब मेरे क्‍लोन को एक जू में रखा जाएगा ताकि सिविलाइजेशन के बारे में बताया जा सके। आने वाली पीढ़ियां देखकर कहेंगी कि ओल्ड केन का डीएनए वहां है। यह प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

ये भी जानिए...................

पूर्व प्रोफेसर की नज़र डीएनए प्रेषण पर है

- शख्स की आंत में मिली ज़िंदा मक्खी, ‎चि‎कित्सकों ने जताई हैरानी

हालां‎कि सिर्फ केनेथ नहीं ब‎ल्कि कई और लोग भी अपने अवशेष चांद पर भेजना चाहते हैं। इनमें एक टीचर, एक ग्राफ‍िक्‍स डिजाइन, एक फार्मासिस्‍ट, एक स्‍पेस एजुकेटर, एक बटाल‍ियन चीफ और एक एयरोस्‍पेस इंजीनियर शामिल हैं। इससे पहले स्टार ट्रेक फिल्म बनाने वाले जीन रौडेनबेरी और मशहूर फिजिसिस्ट जेरार्ड ओ नील अपने अवशेष भेज चुके हैं। टेक्‍सास की कंपनी सेलेस्टिस इन्‍हें लेकर जाएगी। कंपनी अब तक 17 उड़ानें भेज चुकी है। केनेथ ने कहा, मैं इस बात को सोचकर खुश हूं कि शायद मेरे एक हजार क्‍लोन बनेंगे, या शायद एक लाख या इससे ज्‍यादा भी। 

पूर्व प्रोफेसर की नज़र डीएनए प्रेषण पर है

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag