- ब्रिटेन में एच1एन2 से संक्रमित हुआ एक शख्स, स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी हुई सतर्क

ब्रिटेन में एच1एन2 से संक्रमित हुआ एक शख्स, स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी हुई सतर्क


लंदन । दुनिया के कई देश इन दिनों खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं। एक ओर जहां चीन में निमोनिया ने कोहराम मचा रखा है। वहीं अब स्वाइन फ्लू के एच1एन2 ने ब्रिटेन की चिंता को बढ़ा दिया है।  सूअरों में मिलने वाले यह स्ट्रेन एक इंसान में मिलने का पहला मामला सामने आया है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है।  सांस संबंधित परेशानी होने पर युवक का टेस्ट किया गया था। इस दौरान उसके अंदर स्वाइन फ्लू स्ट्रेन एच1एन2 पाया गया। 

 

चीन के बाद अब ब्रिटेन ने दुनिया को डराया, इंसान में मिला यह खतरनाक वायरस,  बड़ी महामारी का मंडराया खतरा - Swine flu h1n1 strain britain yorkshire  found in man health department

बता दें कि यह वायरस सूअरों में पाया जाता है। लेकिन किसी इंसान में फ्लू के इश स्ट्रेन का ब्रिटेन में यह पहला मामला है। शख्स के अंदर स्वाइन फ्लू के हल्के लक्षण थे और वह पूरी तरह से अभी ठीक है।  हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि स्वाइन फ्लू का यह स्ट्रेन कितना खतरनाक है। स्वाइन फ्लू का यह स्ट्रेन जिस व्यक्ति में मिला है, उसका सूअरों के साथ काम करने का या कोई संपर्क रहने की भी बात सामने नहीं आई है। 

चीन के बाद अब ब्रिटेन ने दुनिया को डराया, इंसान में मिला यह खतरनाक वायरस,  बड़ी महामारी का मंडराया खतरा - Swine flu h1n1 strain britain yorkshire  found in man health department

ये भी जानिए...................

- विश्व का सबसे बड़ा ग्लेशियर टूटकर हुआ अलग

वहीं यूकेएचएसए ने कहा कि इस स्ट्रेन से महामारी फैलने की संभावना पर अभी कुछ भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा। संस्था ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी लगातार संक्रमण के सोर्स का पता लगाने में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी इसका सोर्स नहीं मिला है। पिछले 20 वर्षों में दुनिया भर में ए(एच1एन2)वी के 50 मानव मामले सामने आए हैं।  यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि मरीज को हल्की बीमारी का अनुभव हुआ था और वह पूरी तरह से ठीक हो गया है। नियमित राष्ट्रीय फ्लू निगरानी के दौरान संक्रमण का पता चला था और संक्रमण का स्रोत का पता नहीं चला। यूकेएचएसए में निदेशक मीरा चंद ने कहा, ‘फ्लू की नियमित निगरानी और जीनोम सीक्वेंसिंग जारी रखने की वजह से हम इस वायरस का पता लगाने में कामयाब रहे।

चीन के बाद अब ब्रिटेन ने दुनिया को डराया, इंसान में मिला यह खतरनाक वायरस,  बड़ी महामारी का मंडराया खतरा - Swine flu h1n1 strain britain yorkshire  found in man health department

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag